लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित NIA (National Investigation Agency) कोर्ट में शुक्रवार 22 सितम्बर को आठ संदिग्ध आतंकियों को पेश किया जाएगा। NIA कोर्ट इन सभी आतंकियों आरोप तय करेगी।
लखनऊ की NIA कोर्ट में आज पकड़े गए 8 संदिग्ध आतंकियों को पेश किया जाएगा। इस आरोपियों को उन्नाव रेल ट्रैक उड़ाने के साजिश के मामले में कोर्ट में पेश किया जायेगा। इन आरोपियों में मारे गए आतंकी सैफुल्लाह के साथी भी शामिल हैं।
ज्ञातव हो कि आतंकी सैफुल्लाह बीते 7 मार्च 2017 को राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में मारा गया था। इसके साथ ही मध्य प्रदेश ब्लास्ट के आरोपी आतंकियों को भी आज NIA कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बता दें कि इस बलास्ट में तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। गौरतलब हो कि इन सभी आतंकियों के खिलाफ NIA द्वारा जांच के बाद रिपोर्ट पेश की थी।