रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न हत्याकांड के बाद से स्कूलों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए हैं। ये भी सवाल उठने लगा है कि हरियाणा के स्कूल में बच्चे कितने असुरक्षित हैं। अब तजा मामला हरियाणा के पानीपत में द मिलेनियम स्कूल से आया है। द मिलेनियम स्कूल में 9 साल की बच्ची से रेप की कोशिश का मामला सामने आया है। पीड़ित बच्ची से स्कूल के बाथरूम में मासूम से रेप की कोशिश की गई है।
बच्ची से रेप की कोशिश के बाद अभिभावकों ने स्कूल के सामने प्रदर्शन किया। इस वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी स्कूल में स्वीपर का काम करता है, पुलिस ने स्वीपर को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हत्या का मामला सामने आने के बाद से माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजने में घबराने लगे हैं। रेयान स्कूल में प्रद्युम्न हत्याकांड के बाद अब भी कई स्कूल ऐसे हैं जिन्होंने स्कूल परिसर में सीसीटीवी कैमरे को अभी तक इंस्टाल नहीं किया गया है। मिलेनियम स्कूल परिसर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे।