मुंबई : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत (प्रियंका तनेजा ) को पकड़ने के लिए जहां एक तरफ हरियाणा पुलिस समेत देश की ख़ुफ़िया एजेंसीज भी सिरसा से लेकर नेपाल तक सिर्फ ख़ाक छान रही हैं वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड की आइटम गर्ल राखी सावंत ने हनीप्रीत के बारे में सबसे बड़ा चौकाने वाला खुलासा कर दिया है।राखी सावंत ने मीडिया को बताया है कि उनके पास पिछली रात को हनीप्रीत का फ़ोन आया था। राखी सावंत ने बताया कि हनीप्रीत बेहद डरी हुई लग रही थी जैसे मानो उसकी जान को किसी से खतरा हो। पर आगे उसने मुझसे कहा कि ” ‘तुम मेरी दोस्त हो, तुमसे यह उम्मीद नहीं थी कि तुम मुझ पर बनने वाली फिल्म में काम करोगी।’
राखी सावंत ने बताया कि हनीप्रीत से उनकी पहली मुलाक़ात डेरे में ही हुई थी। उसके बाद से ही वो और हनीप्रीत दोस्त बन गयीं थी। राखी ने आगे बताया कि उन्होंने ही हनीप्रीत को एक्टिंग और डांसिंग सिखाई है। यहाँ तक कि उसकी ड्रेसिंग स्टाइल भी मैंने ही बदली है। जब हनीप्रीत ने फिल्मों में आने की प्लानिंग की थी तो उसको पीआर कंपनी भी राखी सावंत ने ही दिलायी थी।
आपको बता दें कि बलात्कारी बाबा राम रहीम और उनकी गोद ली हुई गर्लफ्रेंड हनीप्रीत के नाज़ायज़ रिश्तों पर आधारित एक फिल्म बनाई जा रही है। इस फिल्म में रज़ा मुराद राम रहीम का और राखी सावंत हनीप्रीत का किरदार निभाने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग भी दिल्ली में शुरु हो गयी है।आपको बता दें कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम इंसा को साध्वी के साथ रेप और हत्याओं जैसे संगीन आरोपों में दोषी पाते हुए कोर्ट ने उसकी 20 साल जेल की सजा सुनाई है।वहीं दूसरी तरफ हनीप्रीत तब से फरार चल रही है ना ही पुलिस को कोई सुराख़ मिल रहा है और ना ही ख़ुफ़िया सूत्रों को कुछ पता चला रहा है।पर हमेशा लाइम-लाइट के लिए भूखी रहने वाली आइटम गर्ल राखी सावंत का ये चौकाने वाला बयान सच है या सिर्फ कंट्रोवर्सी क्रिएट करने को तो नहीं दिया गया है।