नई दिल्ली : Flipkart पर कल से धमाकेदार Big बिलियन सेल का आगाज हो चुका है और आज से इसके मोबाइल काउंटर को भी ओपन कर दिया गया है। सबसे अच्छी बात ये है कि इस सेल में बड़े -बड़े स्मार्टफोन्स को भी अधिक डिस्काउंट रेट में बेचा जा रहा है। इस सेल को ऑनलाइन मार्केट की अब तक की सबसे बड़ी सेल कहा जा रहा है और जिस तरह से एक दिन के अंदर ही कस्टमर्स इस डील का फायदा उठाने के लिए पागल हो रहे हैं यही बात इस सेल को सुपर साबित कर रही हैं।
इस सेल की सबसे बड़ी खासियत Redmi Note 4 पर दी जा रही बम्पर छूट है। जो फ़ोन पहले 12 से 13000 रुपये तक में बिक रहा था उसी फ़ोन को Flipcart की सेल में 2000 रुपये कम करके 10999 रुपये की आकर्षक कीमत पर बेचा जा रहा है। 4 Redmi Note 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैल्यू की खूबी ने पहले ही लोगों को अपना फैन बना लिया है और अब इतनी भारी छूट के चलते इसकी बिक्री आसमान छू रही है। आपको बता दें कि ये स्मार्टफोन आपको गोल्ड, ब्लैक, लेक ब्लू और डार्क ग्रे जैसे कई कलर वैराइटी में उपलब्ध रहेगा।
Flipkart पर ज़ारी Big बिलियन सेल में एक और बम्पर ऑफर दिया जा रहा है। इस सुपर सेल में आपको Moto G5 plus पर भी 4000 रुपये की भारी छूट दी मिलेगी। जिसकी वजह से अब ये फ़ोन 12999 रुपये देकर ही आपके हाथ में आ जायेगा। इसके अलावा इस सेल में Moto E4 Plus पर भी 500 रुपये की छूट दी जा रही है।
सबसे बड़ा ऑफर Oppo के F3 Plus स्मार्टफोन पर रखा गया है। इस फ़ोन की असल कीमत से 6000 रुपये कम करके Flipkart में बेचा जायेग़ा। जिस वजह से लगभग 30000 रुपये की कीमत वाला ये फ़ोन आपको महज 24990 रुपये में ही उपलब्ध होगा। इसके अतरिक्त आपको Lenovo K6 में भी 3000 रुपये की छूट देकर मात्र 7,999 रुपये में ही बेचा जायेगा।अब ज़रा दिल थाम कर बैठिएगा क्योंकि अब इस सेल का सबसे बड़ा ऑफर आपको बताया जा रहा है। इस ऑफर को जानकार आप खुश भी होंगे और हैरान भी होंगे कि ये कैसे सम्भव होगा।
इस बिग बिलियन सेल में लगभग 40000 रुपये की कीमत में मिलने वाला Huawei P9 स्मार्टफोन में 25000 रुपये की अब तक की सबसे बड़ी छूट देकर मात्र 14,999 रुपये में ही बेचा जा रहा है। इसी तरह ही Samsung का सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन Galaxy S7 जिसकी कीमत 46,000 रुपये है उसे सेल में 29,990 रुपये में बेचा जायेगा। इतना ही नहीं motorola के Moto C Plus को ग्राहक केवल 5,999 रुपये में खरीद पाएंगे।
iPhones पर भी दिया जा रहा है बम्पर डिस्काउंट
1. iPhones 7 Plus के 128GB वैरिएंट की मार्केट वैल्यू 76,200 रुपये है पर इस ऑफर के तहत कस्टमर्स को ये महज 59,999 रुपये में ही मिल रहा है।
2. iPhone 6s के 32GB वैरिएंट की असल कीमत 46,900 रुपये है, लेकिन ऑफर में यह 30,999 रुपये में मिल रहा है।
3. iPhone 7 के 32GB वैरिएंट की असल कीमत 56200 रुपये है जो यहां 38,999 रुपये में मिल रहा है।
4 . iPhone SE के 32GB वैरिएंट की कीमत 26,000 रुपये है, लेकिन यह सिर्फ 17,999 रुपये में मिल रहा है।
5. iPhone 5S चार साल पुराना है जो काफी सस्ता हो गया है. यह सिर्फ 16,400 रुपये में मिल रहा है।
और भी आकर्षक ऑफर हैं यहाँ
1. HP Core i5 6th की असल कीमत 27,490 रुपये है, पर इस बिग सेल में आप इसे सिर्फ 21,990 रुपये में ही खरीद सकते हैं ।
2. Acer Predator Helios Core i7 7th की असल कीमत लगभग 1 लाख रुपये है, लेकिन Flipkart की सेल में भारी डिस्काउंट के साथ मात्र 60 हजार रुपये में मिल रहा है।
3. Apple MacBook Air Core i5 5th का मार्केट प्राइज 58,990 रुपये है जो डिस्काउंट के साथ यहां 44,990 रुपये में मिल रहा