अश्विन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ब्रैड हॉज ने विराट कोहली पर लगाए गए आरोप के लिए माफी मांगी है। जिस पर भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चुटकी ली है।

दरअसल , हॉज ने कोहली पर आरोप लगाया था कि वह धर्मशाला टेस्ट में इसलिए नहीं खेले, ताकि वह आइपीएल में फिट होकर खेल सकें।

हॉज के इस औपचारिक माफीनामे पर रविचंद्रन अश्विन ने भी चुटकी लेते हुए कहा है,”कि इस साल से 30 मार्च का दिन विश्व माफी दिवस के नाम से जाना जाएगा। ”

देखें अश्विन का चुटकी लेने वाला ट्वीट

यहां पूरा मामला जानें

ब्रैड हॉज को हुआ अपनी गलती का अहसास, कोहली से मांगी माफी