अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मुलाकात की। उनके बीच आगामी भारत दौरे और नारी सशक्तिकरण के मुद्दे को लेकर बातचीत हुई, जिसका आयोजन हैदराबाद में किया जाएगा।
ट्रंप की आधिकारिक सलाहकार इंवाका ट्रंप ने मुलाकत के बाद ट्वीट किया, “मेरे मन में शुरू से ही भारत की उपलब्धियों और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के प्रति सम्मान का भाव रहा है। आज उनके साथ यह मुलाकात सम्मान की बात है।”
इवांका ने लिखा- “हमारी महिला उद्यमिता, आगामी जीईएस 2017 और अमेरिका और भारत में कार्यबल के विकास पर विशेष चर्चा हुई।”
We had a great discussion on women's entrepreneurship, the upcoming #GES2017 and workforce development in the US and India. #UNGA https://t.co/mnc6sHKYBf
— Ivanka Trump (@IvankaTrump) September 18, 2017
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि उन्होंने महिला सशक्तिकरण और सामाजिक मुद्दों पर भी बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जून में व्हाइट हाउस के दौरे के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप और मोदी ने आगामी जीईएस भारत में आयोजित किए जाने पर सहमति जताई थी।
ट्रंप ने घोषणा की थी कि इवांका इसमें अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी। इवांका खुद भी एक उद्यमी हैं। आगामी नवंबर में आयोजित की जाने वाली जीईएस का विषय ‘वूमेन फर्स्ट, प्रॉस्पेरिटी फॉर ऑल’ है।
दक्षिण एशियाई मीडिया के लिए अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हेलीना व्हाइट ने जीईएस को दोनों देशों के बीच व्यापक और स्थायी भागीदारी बढ़ाने का प्रतीक बताया। व्हाइट ने कहा, “यह सम्मेलन नवाचार और उद्यमिता के लिए भारत के अनुकूल वातावरण को रेखांकित करेगा।”
जीईएस के महिलाओं पर केंद्रित होने के बारे में व्हाइट ने कहा, महिलाएं आर्थिक विकास और सम्पन्नता की अपार क्षमता की प्रतीक होती हैं। लेकिन विकासशील और विकसित दोनों देशों में ही उन्हें अपना उद्यम खड़ा करने में कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है। जीईएस में दुनियाभर के 1,000 से भी अधिक उभरते हुए उद्यमी, निवेशकों और समर्थकों के शामिल होने की उम्मीद है।