भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीज हुई टेस्ट सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में कोहली कंधे की चोट के चलते वो अंतिम मैच नहीं खेल पाए थे, जिसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाडी ब्रैड हॉज ने विराट कोहली पर करी गयी अपनी बयान बाजी के लिए माफ़ी मांग ली है।
ब्रैड हॉज ने धर्मशाला टेस्ट मैच के पहले कोहली के चोटिल होने पर कहा था कि,”वह खुद को आईपीएल के लिए बचा कर रखना चाहते हैं, इसलिए मैच नहीं खेल रहे हैं. इसे लेकर काफी विवाद हुआ था। अब इस टिप्पणी पर ब्रैड हॉज ने माफी मांगी है। “
ब्रैड हॉज ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक एपोलॉजी लेटर लिखकर माफी मांगी है। ब्रैड हॉज ने लिखा है कि,”एक प्रोफेशनल खिलाड़ी होने के नाते मैं यह बात समझ सकता हूं कि देश का रंग लेकर क्रिकेट के मैदान में उतरते वक्त क्या महसूस होता है, यह सबसे बड़ा सम्मान है किसी भी खिलाड़ी के लिए।”
ब्रैड हॉज ने लिखा, ”इसी बात को ध्यान में रखते हुए मैं भारत के लोगों से माफी मांगना चाहता हूं, भारत के सभी क्रिकेट फैन्स, भारतीय क्रिकेट टीम और मुख्य रूप से मैं विराट कोहली से अपने कमेंट के लिए माफी मांगता हूं। मेरा उद्देश्य किसी को दुख, चोट पहुंचाने का नहीं था या किसी का अपमान करने का भी नहीं था। मैंने जो बात कही थी वह आईपीएल के सम्मान में कही थी, मैं खुद शुरू से ही आईपीएल का आनंद उठाते आ रहा हूं। जनता और फैन्स को नाराज होने का पूरा हक है, मैंने जो भी प्रतिक्रियाएं हासिल की हैं वह सभी सही हैं। मैं एक बार फिर उस देश के सभी लोगों से माफी मांगना चाहता हूं जहां मैंने काफी आनंद उठाया है। मैं भारत के प्रेरणादायक क्रिकेटर विराट कोहली से भी एक बार फिर माफी मांगता हूं, जिनके लिए मैंने कमेंट किया था, लेकिन मेरा उन्हें ठेस पहुंचाने का कोई मकसद नहीं था। “
देखें वो ट्वीट जिसमे ब्रैड हॉज ने अपना माफीनामा लिखा है-
— Brad Hodge (@bradhodge007) March 29, 2017
ब्रैड हॉज ने धर्मशाला में हुए टेस्ट मैच में विराट कोहली के न खेलने पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि कोहली चौथा टेस्ट इसलिए नहीं खेल रहे हैं क्योंकि वह अप्रैल में शुरू होने वाले आईपीएल के लिए खुद को बचाकर रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि यह बिल्कुल गलत होगा कि विराट कोहली चौथा टेस्ट न खेलें और आईपीएल में खेलें।