उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के बेलड़ा गांव में एक युवती ने युवकों पर अपहरण कर बंधक बनाकर सामूहिक बलात्कार करने का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि युवकों ने 7 दिनों तक बंधक बनाकर उसके साथ जबरन गैंगरेप किया।
चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज-
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक तरफ जहाँ अपने बयानों में खुद को महिलाओं की सुरक्षा के प्रति कटिबद्ध बताती है। वहीँ दूसरी तरफ प्रदेश में महिलाओं के साथ गैंगरेप के मामला भी थमने का नाम नही ले रहा है। ताज़ा मामला यूपी के मुज़फ्फरनगर जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के बेलड़ा गांव का है। जहाँ अपहरण के बाद युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि युवती का अपहरण कर के उसे 7 दिनों तक बंधक बनाया गया। इस बीच उसके साथ गैंगरेप जैसे गंभीर अपराध को अंजाम दिया गया। फिलाहाल युवती के बयान के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि सभी आरोपी फरार चल रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस दौरान पीड़ित युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।