मुंबई : टीवी का सबसे पॉपुलर कॉमेडी सीरियल ”तारक मेहता का उल्टा चश्मा” बहुत जल्द बंद होने होने वाला है।जी हाँ आपने बिलकुल सही सुना कि सालों से जो सीरियल करोड़ों लोगो को अपना फैन बना चुका है ,जिस सीरियल के किरदारों के चाहने वाले देश विदेश में भी हैं वही सीरियल आज बंद होने की कगार पर खड़ा है।
सिख समुदाय के लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने की वजह से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने जेठा-दया के इस शो को बंद करने की मांग की है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के चीफ कृपाल सिंह बादुंगर ने अपने एक बयान में कहा, इस शो ने सिखों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया है। सिख गुरू गोविंद सिंह के जीवित स्वरुप को इस तरह दिखाना उनका अपमान है। ऐसा करना सिख सिद्धांतों के खिलाफ है।
कोई भी एक्टर अपने आप को गुरू गोविंद सिंह के समान कैसे दिखा सकता है। यह गलती माफी के लायक बिलकुल भी नहीं है इसलिए इस सीरियल पर पूर्णतया बैन लगा देना चाहिये।आपको बता दें कि ये पूरा वाकया पिछले दिनों टेलीकास्ट हुए गणेश चतुर्थी स्पेशल एपिसोड की वजह से हो रहा है। इस एपिसोड में एक एक्ट के दौरान सभी कलाकारों को दिव्य वेशभूषा में अपनी प्रस्तुति देनी थी। इसी एपिसोड में रोशन सिंह सोढ़ी ने गुरु गोविन्द सिंह जी का रोल अदा किया था।
जिसके बाद से सिख समुदाय ने ये कहकर बखेड़ा खड़ा कर दिया कि किसी भी इंसान को सपने में भी गुरुगोविंद सिंह जैसा बनने की हिम्मत नहीं करनी चाहिए। पर शो के कलाकारों की इस गलती का खामियाजा पूरे शो को भुगतना पड़ेगा। इसके बाद SGPC ने शो के लेखकों को कड़ी चेतावनी दी है कि आगे से ऐसे कंटेंट को बिलकुल ही सीरियल्स में ना दिखाया जाए।
पर सोचने वाली बात ये है कि एक शो में गुरुगोविंद सिंह साहब के किरदार निभाने मात्र को SGPC इतना बड़ा अपराध समझ रही है तो फिर अभी देश भर में रामलीला भी शुरू होने वाली है उसमे जो लोग भगवान राम और सीता का किरदार निभाते हैं तो वो भी अपराधी हैं और अगर नहीं तो फिर ऐसा दोहरापन क्यूं ?आपको बता दें कि इससे पहले भी कई शोज को बंद कराया जा चुका है। सोनी टीवी के सीरियल्स ”पहरेदार पिया की” को फिजूल और अश्लील कंटेंट के चलते बंद करा दिया गया था।