उत्तर प्रदेश की राजधानी के चिनहट इलाके में एक महिला का नग्न अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची चिनहट पुलिस घटना बाराबंकी जिले की बताने लगी।
बाराबंकी और चिनहट पुलिस पहले घंटों सीमा विवाद में उलझी रही। घंटो की बहस के बाद चिनहट पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई जा है कि महिला की गैंगरेप के बाद हत्या करके उसे रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया।
इस संबंध में थाना प्रभारी चिनहट ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली बजह पता चल पायेगी। महिला की लाश 5-6 दिन पुरानी होने के चलते उसकी पहचान नहीं हो पाई है और ना ही उम्र का अंदाजा लग पाया है।
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ-बाराबंकी रेल खंड के किनारे जुग्गौर कस्बे के पास रविवार देर शाम एक युवती/महिला का क्षत-विक्षत शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर लखनऊ व बाराबंकी की जीआरपी और सतरिख पुलिस मौके पर पहुंची।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवती की उम्र करीब 20 साल के आसपास है। उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे और कई जगह धारदार हथियार के चोट के निशान थे। चिनहट कोतवाली प्रभारी रवींद्र राय का कहना है कि शव मिलने की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसकी पहचान करवाने का प्रयास किया गया, लेकिन अभी कामयाबी नहीं मिली है।