Australia

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से पांच वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला आज चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में दोपहर 01:30 बजे से खेला जाएगा। श्रीलंका को 9-0 से मात देने के बाद भारत अब ऑस्ट्रेलिया का भी सफाया करना चाहेगा। लेकिन यह इतना आसान नहीं है इन दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।

भारतीय टीम
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है। हालांकि इस म मैच में शिखर धवन की कमी जरूर खलेगी लेकिन अजिंक्य रहाणे इसकी कमी जरूर पूरी कर देंगे। गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल और चाइनामैन कुलदीप यादव के सामने अपने आप को एक मजबूत टीम के सामने साबित करने की चुनौती रहेगी।

 

ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम में मिशेल स्टार्क, जोश हाजेलवुड नहीं हैं। साथ ही ऑस्ट्रेलिया को सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच के रूप में बड़ा झटका लग चुका है। आरोन फिंच भी कुछ मैचों के लिए चोट के कारण उपलब्ध नहीं होंगे। नेथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, लेग स्पिनर एडम जाम्पा और एश्टन एगर भारत के बल्लेबाजी क्रम को परेशान कर सकते हैं।

फिंच की जगह पीटर हैंड्सकॉम्ब को टीम में शामिल किया गया है। स्मिथ ने पहले ही साफ कर दिया है कि जाम्पा प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से वनडे क्रिकेट नहीं खेली है।

टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हर्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), जेम्स फॉल्कनर, एडम जाम्पा, एश्टन एगर, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस