उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार 17 सितम्बर को उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के दौरे पर जा रहे हैं, जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के दौरे के बाद अपने गृह जनपद गोरखपुर के लिए रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेंगे। समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दौरे पर पहुंचेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी दोपहर 3.55 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री योगी गीता वाटिका के कार्यक्रम में जायेंगे। मुख्यमंत्री योगी 4.15 से लेकर 4.45 बजे तक गीता वाटिका कार्यक्रम में रहेंगे।
शाम 5 से 6 बजे तक जटाशंकर स्थित विश्वकर्मा मंदिर जायेंगे। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के लिए रवाना हो जायेंगे। पीएम मोदी के काशी आगमन से पहले मुख्यमंत्री योगी रविवार को वाराणसी के दौरे पर जा रहे हैं। अपने दौरे के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10.05 बजे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहाँ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस के लिए रवाना हो जायेंगे। सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आयुक्त सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने वाराणसी दौरे के तहत समीक्षा बैठक करेंगे। यह समीक्षा बैठक पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर आयोजित की गयी है। दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री योगी सांस्कृतिक संकूल पहुंचेंगे। जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वच्छता मित्रों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित करेंगे। दोपहर 3.30 बजे मुख्यमंत्री योगी बाबतपुर एयरपोर्ट से गोरखपुर के लिए रवाना हो जायेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 सितम्बर को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आयेंगे। जहाँ पीएम मोदी करोड़ों की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।