गुरुग्राम, रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रदुम्न ठाकुर की 8 सितंबर को हत्या हुई थी। इस मामले में आरोपी बस कंडक्टर को तीन दिन पुलिस रिमांड के बाद सोहना कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 18 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
प्रदुम्न कोई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी है। इस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बड़े खुलासे हुए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक प्रद्युम्न को बड़ी बेरहमी से मारा गया है। उसके जख्म इतने गहरे थे कि कोई भी इंसान ऐसे हालात में दो-तीन मिनट से ज्यादा जिंदा नहीं रह सकता। उसका खून भी बहुत बह चुका था।
वहीँ, CBSE ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भोंडसी ब्रांच को CBSE ने पूरे मामले में 15 दिनों में जवाब देने की बात कहते हुए नोटिस भेजा है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न की हत्या के मामले पर कहा कि इस हत्या की जाँच सीबीआई को सौंप दी गई। 3 महीने के लिए स्कूल को राज्य सरकार ने टेक ओवर कर लिया। डीसी इसकी देखरेख करेंगे, ये जानकारी सीएम खट्टर ने दी।
वहीँ प्रद्युम्न के पिता को उम्मीद है कि इस मामले में जल्दी ही कुछ सामने आएगा। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है मानों कुछ छूट रहा है। लेकिन उम्मीद है सबकुछ सामने आएगा /प्रद्युम्न के पिता को उम्मीद है कि उनके बेटे के हत्यारे का पता जरुर लगेगा। उन्होंने कहा कि सीबीआई जाँच का आदेश देने में देरी हुई।
आपको बता दें कि प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर पहले दिन से ही प्रद्युम्न हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। वे पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं थे। इस केस की जांच के लिए गठित की गई एसआईटी ने दो दिन पहले ही स्कूल के सारे स्टाफ से पूछताछ की है। स्कूल के माली को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हरियाणा पुलिस की एक टीम मामले की जांच करने रेयान स्कूल मुंबई पहुँच चुकी है। इस बीच बॉम्बे हाई कोर्ट ने रेयान मालिकों की अग्रिम ज़मानत याचिका को खारिज कर दिया है और साथ ही उनको अपने-अपने पासपोर्ट पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमा करवाने को बोला है।