चंडीगढ़, बलात्कारी बाबा राम रहीम के काले कारनामों का काल चिटठा जल्दी ही जग जाहिर होएगा। एक ओर जहाँ सीबीआई कोर्ट में राम रहीम के खिलाफ 2 हत्या के मामलों की सुनवाई चल रही है, वहीं दूसरी तरफ गुरमीत राम रहीम सिंह का पूर्व ड्राइवर खट्टा सिंह ने राम रहीम के काले कारनामों से पर्दा उठाने का मन बना लिया है। खट्टा सिंह ने कहा कि वह डरा हुआ था लेकिन अब वह इस मामले में अपने बयान देना चाहता है लेकिन वो अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंतित है।
खट्टा ने बताया कि डेरे की तरफ से उसे डराया गया था। राम रहीम ने उसे अपने वार्ड की सुरक्षा के बारे में चेतावनी भी दी थी। खट्टा सिंह के मुताबिक राम रहीम एक शक्तिशाली आदमी था। वह कुछ भी कर सकता था। लेकिन अब वह अपना नया बयान देना चाहता है।
राम रहीम के पूर्व ड्राइवर खट्टा सिंह ने बताया कि उसके पास ऐसी कई चीज़ें हैं जिन्हें वह केवल न्यायाधीश को बताएगा। हनीप्रीत की मौजूदगी के बारे में खट्टा ने बताया कि वह पुणे, छत्तीसगढ़ और हिमाचल के बीच कहीं भी हो सकती है। और ये भी हो सकता है कि वह सिरसा में ही कहीं छिपी हो।
बता दें कि खट्टा सिंह ने ही पहले भी डेरा में लाशों के होने की बात बताई थी। खट्टा ने बताया था कि सिरसा डेरे में राम रहीम कई लोगों को मौत के घाट उतरवा चुका है। हत्या के बाद शवों को या तो डेरे में ही दबा दिया जाता था या फिर नहर में फेंक दिया जाता था। पुलिस में शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती थी। खट्टर सिंह का दावा है कि अगर डेरे की खुदाई की जाए तो उसमें इंसानी कंकाल मिलेंगे।