नवरात्रि का महा पर्व कल से ही शुरू हो चुका है और आज नवरात्रि का दूसरा दिन है। नवरात्र के दूसरे दिन भगवती मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना का विधान है। मगर आज हम अपनी आपको एक ऐसा टोटका बताने जा रहे हैं, जिसे करने से आपको इंटरव्यू में सफलता प्राप्त होगी।
दरअसल, कुछ लोगों में टैलेंट होने के बावजूद वो हमेशा इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं। बार-बार ऐसा होने के बाद वो अपने जीवन में काफी निराश हो जाते हैं और आर्थिक तंगी भी उन्हें घेर लेती है। मगर अब उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको ऐसा टोटका बताने जा रहे हैं, जिसे करके आप आसानी से कोई भी इंटरव्यू पास कर सकेंगे। ये टोटका है…
मान्यताओं के मुताबिक नवरात्रि में किसी भी दिन प्रातः काल स्नान करें और श्वेत रंग के आसन पर पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठें। इसके बाद अपने सामने पीला कपड़ा बिछाकर उस पर 108 मनकों वाली रुद्राक्ष की माला रखें। अब इस पर केसर और इत्र छिड़क कर माले को धूप, दीप के साथ उसकी विधिवत पूजा करें। ऐसा करने के बाद जब भी इंटरव्यू देने जाएं, तो इस माला को अवश्य धारण करें। ऐसा करने से आफको सफलता प्राप्त होगी।
वहीं आज नवरात्रि के दूसरे दिन भगवती मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना का विधान है, तो इस दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा जरूर करें। इस दिन सुबह उठकर स्नान करके साफ पीले या सफेद वस्त्र धारण करना चाहिए। इसके बाद माता का पूरे मन से ध्यान करते हुए तप के साथ पूजा करें।