कानपुर : देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार 14 सितम्बर को उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे के अंतर्गत राजधानी लखनऊ पहुंचे थे, इस दौरान अमौसी एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति कोविंद को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया था, जिसके बाद लखनऊ स्थित इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अभिनन्दन किया गया था। इसी क्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दौरे के दूसरे दिन अपने गृह जनपद कानपुर स्थित पैतृक गाँव जायेंगे।
एक महिला ने अपने कैंसर पीड़ित बच्चे के लिए राष्ट्रपति को लिखा पत्र-
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को अपने दो दिवसीय दौरे के तहत राजधानी लखनऊ पहुंचे थे। इसके अलावा राष्ट्रपति कोविंद शुक्रवार को कानपुर स्थित अपने पैतृक गाँव भी जायेंगे। इसी बीच कानपुर की ही एक बेबस महिला ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक पत्र लिखा है। पत्र में बेबस महिला ने अपने बच्चे के कैंसर के इलाज के लिए राष्ट्रपति कोविंद से गुहार लगायी है।
इलाज करा पाने में हैं अक्षम-
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के गृह जनपद कानपुर से एक महिला ने महामहिम को पत्र लिखा है। महिला का 10 साल का बेटा कैंसर से जूझ रहा है। इसी दौरान शुक्रवार को महिला ने मीडियाकर्मियों से बात की। इस दौरान महिला ने बताया कि, कैंसर का इलाज करा पाने में वह अक्षम हैं क्योंकि इलाज बहुत महंगा है।इसीलिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है।