साध्वियों से रेप केस में 20 साल की सजा काट रहे राम रहीम के खिलाफ पुलिस को कई बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। ड्राइवर पर आरोप है कि उसने राम रहीम को सजा के एलान वाले दिन एक लैंड क्रूजर गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था।
बता दे कि पुलिस सिरसा डेरा में लगे 5000 सीसीटीवी कैमरों को रिकॉर्ड करने वाली हार्ड डिस्क को बरामद कर लिया है। इसके साथ ही डेरा के आईटी हेड विनीत और ड्राइवर हरमेल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने इस हार्ड डिस्क को डेरा हेडक्वार्टर से दूर खेत में बने टॉयलेट से बरामद किया। इसके अलावा डेरा सच्चा सौदा के आईटी हेड विनीत को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। आईटी हेड पर 25 अगस्त को हिंसा के दौरान सिरसा के मिल्क प्लांट और शाहपुर बेगू के बिजलीघर में आग लगाने, सरकारी कामकाज में बाधा डालने और देशद्रोह का मामला दर्ज है।
हरियाणा के डीजीपी बीएस संधु ने बताया कि सजा के एलान वाले दिन राम रहीम के साथ पंचकुला पहुंची करीब 170 गाड़ियों में से 65 को कब्जे में ले लिया गया है। खबरों के मुताबिक पंचकुला की सीबीआई अदालत से राम रहीम को भगाने की कोशिश में पंजाब पुलिस के 8 जवान शामिल थे। इनमें से 3 की गिरफ्तारी हो गई है। जबकि 5 को नोटिस जारी किया गया है।