नई दिल्ली : दुनिया की सबसे ब्रांडेड टेक्निकल कंपनी Apple ने अपनी 10वीं सालगिरह के जश्न को बड़े ही बेमिसाल तरीके से मनाया। इस जश्न के मौके की खासियत ये थी कि apple ने एक साथ तीन-तीन iphone (iphone8 ,iphone 8 plus और iphone X ) लॉन्च किये। इसके साथ ही कई खूबियों से लैस ios 11 भी लॉन्च किया। फिलहाल के लिए iPhone 8 और 8 Plus को कस्टमर्स 15 सितम्बर से ही प्री-आर्डर करके बुक करा सकते हैं और इसके बाद 22 सितम्बर से उपलब्ध कराया जाना शुरू होगा। पर ये दोनों ही iphones भारत में अभी लांच नहीं हुए है ख़बरों के अनुसार iphones8 और iphones8 प्लस को 29 सितम्बर को भारत में लांच किया जाएगा।
पर खरीदने से पहले आपको इनकी खासियत जानना बेहद ज़रूरी है क्योंकिआपके लिए iphones लेना बार-बार तो मुमकिन नहीं होगा। पर टेक्नोलॉजी के इस दौर में आपको आगे रहने के लिए इन iphones के साथ का होना बहुत ज़रूरी है।
इसलिए आज हम आपको iphone8 और iphone 8 plus की गजब की खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे जानकर आप इन iphones के ज़बरदस्त फैन बन जायेंगे।
1. iPhone 8 के 64GB वैरिएंट की कीमत भारत में 64,400 रुपये होगी। जबकि इसके 256GB वैरिएंट की कीमत 77,000 र रुपये है। iPhone 8 Plus के 64GB वैरिएंट की कीमत 73,000 रुपये होगी जबकि इसके 256GB वैरिएंट की कीमत 86,000 रुपये होगी।
2. इन स्मार्टफोन्स को 64GB और 256GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। 64GB iPhone 8 की कीमत $699 (लगभग 44,800 रुपये) रखी गई है और 64GB iPhone 8 Plus की कीमत $799 (लगभग 51,200 रुपये) रखी गई है।
3. इन नए iphones में Apple A11 Bionic सिक्स-कोर चिपसेट, न्यू कैमरा, लाउडर स्टिरियो स्पीकर और ड्यूरेबल ग्लास दिया गया है। इनमें iPhone 7-7 Plus की तरह 4.7-इंच और 5.5-इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इनमें अभी भी यूजर्स को 3D टच दिया जाएगा। iPhone 8 और 8 Plus को सिल्वर, स्पेस ग्रे और एक नए गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
4. Phone 8 और 8 Plus के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 12MP का कैमरा दिया गया है, साथ ही 8 Plus में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसलिए इसके रियर में f/2.8 अपर्चर के साथ दूसरा 12MP का टेलीफोटो कैमरा भी दिया गया है। इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसकी सबसे बड़ी खूबी ये है कि अब यूज़र्स इसमें लाइव फोटो में से बेस्ट शॉट को काट कर उसे मुख्य फोटो के तौर पर यूज कर सकते हैं।
5. हर बार की तरह इस बार भी एप्पल ने अपने iPhone लाइनअप में एक नया चिपसेट दिया है।एप्पल ने क्वॉड कोर A10 फ्यूजन से आगे बढ़ते हुए अब पहली बार खुद के डिजाइन किए हुए GPU के साथ सिक्स कोर A11 बायोनिक चिपसेट उपलब्ध कराया है। इन स्मार्टफोन्स का ग्लास बैक Qi वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। जिसके लिए दोनों ही iPhone में फिंगरप्रिंट स्कैनर होम बटन में ही दिया गया है।