मुंबई : कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो के बंद होने से बॉलीवुड की मेलोडी किंग लता मंगेशकर भी बेहद दुखी हैं।लता मंगेशकर जी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि ”वो कई घरों में खुशियां और हंसी लेकर आए. यह सुनना बेहद निराशाजनक है कि उनका शो अब प्रसारित नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा, मैं दुआ करती हूं कि वो ठीक हों और उनका शो जल्दी वापस लौटे।लता जी की इन बातों का पता जब कपिल शर्मा को चला तो उन्होंने भी कहा कि ”मै लता दीदी को बताना चाहूंगा कि वो अपने शो के साथ बहुत जल्द वापसी करेंगे और इस बार हमारा शो पहले से काफी बेहतर रूप में टीवी पर लौटेगा। मै इस समय 40 दिनों के अपने ट्रीटमेंट के लिए बेंगलुरु आया हूँ और आयुर्वेदिक उपचार की वजह से मै पहले से काफी अच्छा महसूस कर रहा हूँ।सूत्रों के मुताबिक़ कपिल अपने शो में लता दीदी को बुलाना चाहते थे पर पिछले कुछ समय से कपिल की सेहत बेहद बिगड़ रही थी और अपनी खराब तबियत की वजह से कपिल को कई बार बीच में ही अपने शो के शूट कैंसिल करने पड़ जाते थे। वहीं दूसरी तरफ लता जी को भी कपिल का शो बेहद पसंद है और वो कपिल के शो का हर एक एपिसोड देखती हैं।आपको बता दें कि इससे पहले कपिल और कपिल के शो को लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ रही थी कि कपिल का करियर खत्म हो गया है ,कपिल का शो अब कभी भी दोबारा शुरू नहीं होगा। इन अफवाहों का बाज़ार तब अधिक गर्म हो गया जब कीकू शारदा और उपासना सिंह ने भी कपिल का शो छोड़कर दूसरा शो ज्वाइन कर लिया। पर कपिल ने हमेशा इन बातों को कोरी अफवाह बताते हुए हमेशा सिरे से खारिज कर दिया। पिछले कुछ दिनों से कपिल अपने इंटरव्यू के दौरान भी अपने शो की बहुत जल्द वापसी पर मोहर लगा चुके हैं।कपिल की सुनील से लड़ाई ,फिर सुनील का शो छोड़ देना ,उसके बाद धीरे-धीरे अली असगर और बाकि मेंबर्स का भी कपिल के शो को छोड़ देने की वजह से कपिल पूरी तरह से डिप्रेसन में चले गए थे। कपिल ने खुद भी माना था कि वो इस हद तक डिप्रेसन में चले गए थे कि उन्होंने शराब पीना भी शुरू कर दिया था। जिसकी वजह से उनकी हालत इतनी अधिक बिगड़ गयी थी।