एक तरफ गुरुवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन की आधारशिल रखने जा रहे हैं, वहीं अब चीन ने भी भारत में हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट को लेकर दिलचस्पी दिखाई है। चीन का कहना है कि वो भारत में ऐसे इंफ्रास्ट्रक्चर सहयोग करना चाहेगा।
चीन ने कहा, ‘वह इस दिशा में भारत के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए तैयार है. चीन पहले ही भारत में दो हाई स्पीड ट्रेन प्रोजेक्ट की स्टडी कर चुका है।’
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि हाई स्पीड ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर चीन और भारत महत्वपूर्ण सहमति की तरफ बढ़ रहे हैं। साथ ही उन्होंने कि चीन भारत में चेन्नई-नई दिल्ली और नई दिल्ली-नागपुर के बीच हाई स्पीड ट्रेन प्रोजेक्ट की संभावित स्टडी कर चुका है।
शुआंग ने कहा, ‘दोनों देशों की संबंधित अथॉरिटी इस मसले पर एक दूसरे के संपर्क में हैं। बहुत जल्द ही इस दिशा में अंतिम निर्णय हो जाएगा।
आपको बता दें कि 14 सितंबर को भारत और जापान के प्रधानमंत्री मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट का अनावरण करेंग। जापान और चीन हाई स्पीड रेल टेक्नोलॉजी निर्यात करने वाले दुनिया के दो बड़े देश माने जाते हैं। वहीँ, चीन ने इंडोनेशिया और थाईलैंड में हाई स्पीड ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम किया है।