कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका दौरे पर गए हुए हैं। हाल ही में उन्होंने यहां कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय बर्कले में छात्रों को संबोधित किया था। मगर इस दौरान अपने मन की बात कहते हुए उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिसका ट्रोलर्स को हमेशा इंतजार रहता है।
दरअसल, बर्कले में अपने संबोधन के दौरान एक बार फिर उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने एक गलती कर दी। बस, फिर क्या था! इसके बाद ट्विटर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुल-मिलाकर राहुल गांधी ने भाषण तो अच्छा दिया, मगर लोकसभा में सीटों की संख्या को लेकर उन्होंने एक गलती कर दी।
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया बर्कले में ‘इंडिया ऐट 70’-
रिफ्लेक्शन ऑन द पाथ फॉरवर्ड’ विषय पर बोलते हुए राहुल ने समकालीन भारत के बारे में बात की। इसके अलावा भारत को उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में आगे बढ़ने वाला देश बताया। इसके साथ ही राहुल गांधी ने भारत की वर्तमान चुनौतियों पर भी चर्चा की।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने लोकसभा की सीटों को 545 की जगह गलती से 546 बता दिया, जिसने सबका ध्यान उनकी तरफ खींच लिया। यह बात कोई सामान्य शख्स भी जानता है कि सदन में कभी भी सीटों की संख्या सम यानि की ईवेन नहीं हो सकती है। राहुल की ऐसी ही गलतियों के बाद ट्विटर पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, राहुल गांधी से कम से कम इस मामूली चूक की उम्मीद नहीं थी। (लोकसभा में सीटों की संख्या 545 है, 546 नहीं)
Too much to expect #RahulGandhi to make it through the evening without at least a minor gaffe. (Lok Sabha strength is 545 members, not 546.)
— Sadanand Dhume (@dhume) September 12, 2017
एक अन्य यूजर ने लिखा है कि, राहुल गांधी का कहना है कि लोकसभा में 546 सदस्य हैं। एक विधायी सभा में सदस्यों की संख्या सम कैसे हो सकती है?
#RahulGandhi says there are 546 (not 545) members in Lok Sabha! How can a legislative House have even number of members? #RGinUS
— Rakesh M Chaturvedi (@ET_Rakesh_RC) September 12, 2017
राहुल गांधी के इस मौजूदा दौरे पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। टि्वटर पर #RGinUS, #IndiaRejectsRahul, #RahulGandhi, #RahulInsultsIndia, #RahulUSspeech, #RahulBacksDynasty के साथ कैंपेन चलाये जा रहे हैं, जहां यूजर्स राहुल गांधी के बर्कले में दिये गये भाषण पर अपना तरह-तरह का फीडबैक दे रहे हैं। जहां अधिकांश लोग राहुल गांधी का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स उनके अच्छे भाषण की तारीफ भी कर रहे हैं।
Most Americans were abusing, mocking Trump's speeches before..Just one speech by our #RGinUS.. and now they see Trump as new hope & legend.
— Paresh Rawal Fan (@Babu_Bhaiyaa) September 12, 2017
Disney World in Florida is closed for two days.
To give full entertainment, Rahul Gandhi is there for Cartoon's replacement. #RGinUS
— Farrago Abdullah (@abdullah_0mar) September 12, 2017
Abhishek Bachchan Or Ambani Are Dealing With Their Personal Business, They're Not Thriving To Decide Public's Future. #RahulGandhi #RGinUS pic.twitter.com/dPA9LYcfeH
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) September 12, 2017
Disney World in Florida is closed for two days.
To give full entertainment, RG is there for Cartoon's replacement.#IndiaRejectsRahul— Hitesh Bansal (@ihiteshbansal) September 12, 2017
Rahul Gandhi publicly proclaimed that under the leadership of Sonia Gandhi, the Congress became arrogant. #IndiaRejectsRahul
— Abhishek Kulshrestha (@iAbhishekkBJP) September 12, 2017
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले राहुल गांधी इसी तरह सोशल मीडिया पर तब भी ट्रोल किये गये थे, जब वह नॉर्वे दौरे पर गए हुए थे। इस दौरान राहुल गांधी के ऑफिस ने एक फोटो के साथ ट्वीट के जरिये नॉर्वे सेंट्रल बैंक के प्रमुख से उनकी मुलाकात के बारे में जानकारी दी थी।
इस फोटो में राहुल गांधी बंद गले का कोट पहने नजर आये थे। आमतौर पर कुर्ता-पायजामा और कई मौकों पर जींस और टी-शर्ट में नजर आने वाले राहुल गांधी, मोदी सरकार को अक्सर सूट-बूटवाली सरकार कहते नजर आते हैं। बस यही बात लोगों को हजम नहीं हुई और उन्होंने राहुल को वह सब याद दिलाना शुरू कर दिया, जब एक बार राहुल अपना फटा कुर्ता मंच पर दिखाने लगे थे। गौरतलब है कि राहुल गांधी दो सप्ताह की अमेरिका यात्रा पर गए हुए हैं। वे यहां वैश्विक विचारकों, राजनेताओं और प्रवासी भारतीयों के साथ बातचीत करेंगे।