कई राज्यों में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार से आहत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता असलम शेर खान ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में 2018 में होने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी को पटखनी देने के लिए आरएसएस की तर्ज पर एक गैर राजनीतिक संगठन राष्ट्रीय कांग्रेस स्वयंसेवक संघ बनाने का ऐलान किया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं आज राष्ट्रीय कांग्रेस स्वयंसेवक संघ के गठन की घोषणा करता हूं। यह मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में ठीक उसी तरह से कांग्रेस की मदद करेगी, जैसे संघ चुपके-चुपके पिछले दरवाजे से चुनावों में बीजेपी की सहायता करता है।
असलम शेर खान ने यह बताया कि राष्ट्रीय कांग्रेस स्वयंसेवक संघ का संगठानिक ढांचा भी आरएसएस जैसा ही होगा। मगर आरसीएसएस की आरएसएस की तर्ज पर कोई ड्रेस नहीं होगी। उन्होंने बताया कि इस संघ में शिक्षक, चिकित्सक और नौकरीपेशा सहित सभी तरह के लोग शामिल होंगे। अगर देश को कट्टरबाद से बचाना है, तो कांग्रेस के संघ को काम करना होगा है।
राष्ट्रीय कांग्रेस स्वयंसेवक संघ बनाने का ऐलान करते हुए खान ने बुधवार को कहा कि यूपी चुनाव परिणामों के बाद यह तो साबित हो गया है कि अकेले मुस्लिमों से सेक्यूलर राजनीति नहीं की जा सकती है। इसके लिए सबको साथ लेकर चलना होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस समय कांग्रेस विचारधारा वाले गैर राजनीतिक लोगों को जोडकर उनकी सेवाएं लेने की जरूरत है। जिससे कांग्रेस को फिर से खड़ा किया जा सके।