apple

दुनिया की नंबर-1 टेक्नॉलॉजी कंपनी ऐपल आज एक स्पेशल इवेंट आयोजित करेगी। इवेंट में एपल अपना मोस्ट अवेटेड आईफोन X, आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस लॉन्च करेगा। ये कंपनी का साल का सबसे बड़ा इवेंट हैं। चूंकि कंपनी इस इवेंट के अलावा iPhone की 10वीं सालगिरह भी है, इसलिए iPhone X लॉन्च होने की खबरों को और भी बल मिल रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार एनिवर्सरी एडिशन iPhone की कीमत 1,000 डॉलर होगी। इतना ही नहीं इस बार कंपनी शायद अपने ट्रेंड को फॉलो न करे क्योंकि इस बार तीन आईफोन लॉन्च होंगे- iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X. इससे पहले तक कंपनी iPhone का S वैरिएंट लॉन्च करती रही है।

भारतीय समयानुसार आज रात 10.30 बजे से एपल का ये इवेंट शुरु होगा। ये इवेंट एपल अमेरिका के कूपरटिनो स्थित ऑफिस के स्टीव जॉब्स ऑडिटोरियम में होगा।

आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन X
आज एपल iPhone 8, iPhone 8 प्लस और iPhone X को लॉन्च करेगा. एक तरफ जहां iPhone 8 और 8 प्लस, आईफोन 7 और 7 प्लस के अपग्रेड वर्जन होंगे तो वहीं iPhone X एपल का अब तक का सबसे मंहगा और शानदार आईफोन होगा।

नया कलर
इस लोगो मे दिए गए रंगों से माना जा रहा है कि इस बार कंपनी कुछ नए कलर्स ला सकती है। इसके साथ ही कुछ लोगों ने इसे ऐनालाइज करते हुए इसमें क्रेडिट कार्ड की छवी ढूंढ ली है और बताया है कि क्रेडिट कार्ड पे फीचर दिया गया है।

इस बार क्या होगा खास
इस बार iPhone में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि दूसरी कंपनियों के लिए OLED स्क्रीन पुरानी हो गई है, मगर पहली बार ऐपल इस स्क्रीन के साथ iPhone उतार सकता है। दूसरा सबसे बदलाव ये हो सकता है कि फोन के पीछे फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा जबकि फ्रंट में फेशियल रिकॉग्निश फीचर दिया जा सकता है