पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की वाइफ ने एक बेटी को जन्म दिया है। आमिर ने ट्विटर के जरिए पर बच्ची के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट कर सभी के साथ ये जानकारी दी। आमिर ने ट्वीट में अल्लाह का शुक्रिया अदा किया।
गौतलब है कि आमिर पिछले कुछ दिनों से अपनी पत्नी नरजिस खातून के साथ इंग्लैंड थे और अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे थे। इसी वजह से वह पाकिस्तान बनाम वर्ल्ड इलेवन टी20 सीरीज का हिस्सा भी नहीं बन पाएंगे।
बता दें कि पाकिस्तान और वर्ल्ड इलेवन के बीच आज 12 सितंबर से इंडिपेंडेंस कप की शुरुआत हो रही है। जिसमे मोहम्मद आमिर हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
सीरीज का पहला मैच आज शाम को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। आमिर अब 29 सितंबर से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम के हिस्सा होंगे। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच सीरीज यूएई में खेली जाएगी। सीरीज का आखिरी टी20 मैच लाहौर में खेला जा सकता है।