kangana

मुंबई : फिल्म ” गैंगेस्टर” से महज 17 साल की उम्र में अपने फ़िल्मी करियर की शुरआत करने वाली कंगना रनौत आज बॉलीवुड की क्वीन का खिताब हासिल कर चुकी हैं। क्वीन ,तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में अपनी बेमिसाल अदाकारी के दम पर तीन-तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाल कंगना आज इस मुकाम पर खड़ी हैं कि उनके पास सफलता तो है पर जश्न मनाने के लिए दोस्त या रिश्तेदार नहीं है।

kangana

आलम ये है कि मौजूदा दौर की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस कंगना रनौत के करियर का अंत होता दिख रहा है। पर इसके बावजूद भी कंगना के माथे पर ना कोई शिकन है और अपने किये पर कोई पछतावा। कंगना को विश्वास है ज़िन्दगी में वो इतना आगे बढ़ चुकी हैं कि अब सफलता और असफलता से अधिक उनके लिए खुद के साथ ईमानदारी ज़्यादा ज़रूरी है।
कंगना का कहना है कि अब मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है क्योँकि उनके पास सफलता की एक बेमिसाल कहानी है। जो उन्हें हमेशा हौसला देती रहेगी।

Hrithik-Roshan-Kangana-Ranaut-IANS-photo

एक टीवी इंटरव्यू में कंगना ने बताया कि ‘जब मैंने घर छोड़ा था तो तब मै महज 15 साल की थी। ना दुनियादारी की कोई समझ थी और ना ही लोगो से लड़ने की ताकत। पर फिर भी मै मुंबई आ गयी। यहाँ आकर मैंने बहुत कुछ झेला ,पर दिन पर दिन मैंने अपने डर पर काबू करना सीख लिया और अब इतने साल तक कई चीजे झेलने के बाद मै इस पड़ाव पर पहुँच गयी हूं जहां मुझे किसी भी बात पर डर नहीं लगता है।अगर मेरा फ़िल्मी करियर खत्म भी हो गया तो मै किसी अन्य फील्ड में काम कर करके कामयाबी हासिल कर सकती हूँ। मैंने अपना फ्यूचर प्लान भी बना रखा है मैंने मनाली में एक खूबसूरत घर बनाया है और मैं वहां वक्त बिताना चाहती हूं, किताब लिखना चाहती हूं और फिल्म का निर्देशन करना चाहती हूं।

kangana

आपको बता दें कि पिछले दिनों कंगना रनौत ने ‘आप की अदालत’ में एक सनसनीखेज इंटरव्यू देते हुए पूरी इंडस्ट्री को हिला दिया था। कंगना ने इस इंटरव्यू शो में ऋतिक रोशन ,आदित्य पंचोली ,केतन मेहता और शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन पर आरोप लगाते हुए इन बड़े बड़े सितारों की धज्जियां उड़ा का रख दी थी। और तो और कंगना ने वूमेन कमीशन की असलियत से पर्दा उठाया था। कंगना के इस धमाकेदार इंटरव्यू के बाद जहां कई फ़िल्मी सितारे ऋतिक और आदित्य के सपोर्ट में उतर आये है तो दूसरी तरफ झूठी इंडस्ट्री की सच्ची हक़ीक़त को सबके सामने लाने की वजह से कंगना का इंडस्ट्री में बॉयकट करने की तैयारियां शुरू हो गयी है।

kangana

कंगना के द्वारा आदित्य पंचोली के ऊपर लगाए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए आदित्य की पत्नी और एक्ट्रेस ज़रीना वहाब ने अपने पति का बचाव करते हुए उल्टा कंगना पर ही अपने पति को फंसाने का आरोप लगाया है। ज़रीना ने बताया कि जब वो जानती है कि कंगना उनके पति को डेट कर रही है तो कैसे वो उसे अपनी बेटी मान सकती है।

zarina wahab

वहीं दूसरी तरफ आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली ने कहा कि जब कंगना मेरे पिता को डेट कर रही थी तब वो महज 15 साल के थे पर वो इतना बखूबी समझ रहे थे कि उनके घर में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और यह सब तब तक चलता रहा जब तक कंगना का रिलेशन शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के साथ शुरू नहीं हो गया।

kanganaकंगना रनौत इस समय अपनी अगली फिल्म ‘सिमरन’ के प्रमोशन में व्यस्त चल रही है। इस फिल्म में कंगना एक जुआरी बनी हैं जो अपनी लत के कारण चोरी करना भी शुरू कर देती है। कंगना की ये फिल्म 15 सितम्बर को रिलीज़ होगी।