मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के अशोक कॉलोनी में देर रात दो अज्ञात हमलावरों ने घर का गेट बचाकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले 14 वर्षीय हर्षित के सर में गोली में लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान हत्यारे इलाके में फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
ये है पूरा मामला-
मामला मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के अशोक कॉलोनी का है। जहां देर रात पूरा परिवार सोया हुआ था इतने में हथियारों से लैस दो हमलावर घर के गेट पर पहुंचे। हमलावर घर का गेट को जोर ज़ोर से बजाने लगे। आवाज़ सुनकर आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले 14 वर्षीय हर्षित गेट खोलने के लिए गेट की तरफ चला। इतने में घर के गेट पर खड़े हमलावरों ने गेट के बाहर से खड़े होकर उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
फायरिंग में एक गोली हर्षित के सर में लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद हमलावर इलाके में फायरिंग करते हुए आसानी से फरार हो गए। इस दौरान परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है।
परिजनों ने दी रिश्तेदारों के खिलाफ तहरीर-
हालांकि परिजनों का आरोप है कि उनका अपनी मां के मामा से विवाद चल रहा था। जिसके चलते उन्होंने यह हत्या कराई होगी। परिजनों ने अपने रिश्तेदारों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपियो की तलाश में उनके घर पहुँची। लेकिन वहां पर पुलिस को कोई नहीं मिला।
जिसके बाद पुलिस का शक उनपर और गहरा हो गया है। हालांकि पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है। जिससे इस बात का पता लगाया जा सके कि कक्षा 8 के छात्र की हत्या उसी के रिश्तेदारों ने की है या फिर हत्या के पीछे कोई और वजह है। उधर अपने सबसे छोटे बेटे की मौत के बाद उसकी माँ का रो रो कर बुरा हाल है।