जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी को ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकी की पहचान हिज्बुल के आतंकी तारिक भट्ट के रूप में हुई। ये एनकाउंटर शोपियां के बारबग में हुआ। इसमें एक आतंकी ने खुद को हथियारों समेत सरेंडर कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक, बारबुग गांव में शनिवार रात को सुरक्षा अभियान के दौरान आतंकवादी तारिक को मार गिराया गया। जबकि एक अन्य आतंकवादी आदिल को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। आदिल हुसैन डार शोपियां के चतरपुरा गांव का रहने वाला है, जिसकी उम्र महज 17 साल है। आतंकवादियों ने शनिवार को बारबुग में सेना के वाहन पर गोलीबारी भी की थी। इस हमले में 1 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। हमले में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है।
इंटेलिजेंस इनपुट के बाद शनिवार शाम करीब 5.30 बजे सुरक्षाबलों की टीम के बारबग गांव पहुँचने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सुरक्षाबलों को 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।
बताया जा रहा है कि आदिल तीन महीने पहले ही हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था। सूत्रों के मुताबिक, आदिल के साथियों के मरने के बाद उसके पास कोई रास्ता नहीं बचा था, जिसके चलते वो हथियार समेत सुरक्षाबलों के सामने आकर सरेंडर कर दिया और उसके गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि सेना ने घाटी में मौजूद आतंकियों की लिस्ट बनाई थी। गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को ही जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे हैं।