मुंबई : कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की दोस्ती और दुश्मनी तो जगज़ाहिर है। किस तरह दोनों की दोस्ती ने शो को आगे बढ़ाया सबसे मनोरंजक बनाया। पर ज़रा से अहंकार ने इनदोनो की बरसों पुरानी दोस्ती को एक झटके में ही खत्म कर दिया। आलम ये हो गया कि सुनील ने कपिल का साथ क्या छोड़ा कपिल का शो और अहंकार दोनों ही खत्म हो गया।आपको बता दें कि इसी साल ऑस्ट्रेलिआ दौरे से लौटे वक़्त फ्लाइट में कपिल का अपनी टीम के साथ किसी बात पर जमकर झगड़ा हो गया था। सूत्रों के मुताबिक़ कपिल की टीम के बाकी मेंम्बर्स ने कपिल से पहले खाना खा लिया था। बस ये बात कपिल को अपनी शान के खिलाफ लगी और उन्होंने अपनी टीम (सुनील ,चन्दन अली असगर ) के साथ बेहद गलत लहज़े में बात करने शुरू कर दी।कपिल ने कहा कि ”मैंने ही तुम लोगो को बनाया है और आज तुम लोग मुझसे भी आगे बढ़ना चाहते हो ,मै चाहूँ तो एक झटके में ही तुम सबका करियर तबाह कर सकता हूँ। सूत्रों के मुताबिक़ झगड़ा इस हद तक आगे बढ़ गया था कि कपिल ने सुनील को जूता फेंक कर ही मार दिया था।इसके बाद अपने अपमान से आहत सुनील ने तुरंत शो और कपिल को छोड़ दिया। इसके बाद तो कपिल के सितारे गर्दिश में ही चले गए। धीरे-धीरे करके शो के बाकी मेंबर्स (इसके बाद कपिल की तबियत का हवाला देते हुए कपिल के मैनेजर ने कई बार शो की शूटिंग कैंसिल कर दी और वो भी तब जब बड़े बड़े सितारे पहले से सेट पर पहुँच चुके होते थे।कपिल के अहंकार और गैर पेशेवर रवैये के चलते शो के निर्माताओं ने हाल फिलहाल के लिए शो को बंद करने का फैसला लिया है। अली असगर ,चन्दन ,उपासना सिंह ) ने भी शो को अलविदा बोल दिया।
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में कपिल ने कहा कि मैं मानता हूं कि कुछ प्रॉब्लम थी और जिसकी मुझे आगे चलकर भारी कीमत भी चुकानी पड़ी है। लेकिन उस लड़ाई को कुछ ज्यादा ही बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। यह देखकर मुझे काफी दुःख हुआ कि किसी ने यह लिखा कि फ्लाइट में मुझे खाना ना मिलने पर मैंने यह सारा गुस्सा सुनील पर जूता फेंककर उतारा। आपको क्या लगता है मैं सच में ऐसा कर सकता हूं?कपिल शर्मा ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि सुनील के जाने के बाद वो काफी डिप्रेस रहने लगे थे जिसकी वजह से वो शराब के आदी हो गए थे। जिसकी वजह से उनकी हालत इतनी ज़्यादा बिगड़ गयी है।कपिल इन दिनों बंगलुरु में आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट करा रहे हैं। कपिल का कहना है कि वह कुछ दिनों का ब्रेक ले रहे हैं। ब्रेक के बाद वह फिर शो के साथ लौटेंगे। कपिल शर्मा पिछले दस सालों से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। उन्हें ब्लड प्रेशर, एंग्जाइटी और शुगर की समस्या है। इन्हीं सबके इलाज के लिए अब वह ब्रेक पर चले गए हैं।