बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 60वीं से 62वीं संयुक्त (प्रा) प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट 15 सितंबर तक जारी कर दिये जाने की संभावना जताई जा रही है। जबकि बीपीएससी 56वीं से 59वीं संयुक्त (मुख्य) का रिजल्ट दीपावली तक घोषित किये जाने की खबर है। जानकारी के अनुसार आयोग की बैठक में बीपीएससी (60वीं से 62वीं पीटी) के रिजल्ट को पास कराने के बाद इसे जारी किया जायेगा। पीटी में सीट का दस गुणा रिजल्ट जारी किया जायेगा। इसी के मद्देनजर 642 सीटों के लिए इस बार करीब आठ हजार रिजल्ट जारी किये जाने की संभावना है।
मीडिया रिपोर्ट में छपी खबर के अनुसार आयोग के सचिव ने कहा है कि 15 सितंबर तक पीटी का रिजल्ट और मुख्य परीक्षा का रिजल्ट दीपावली तक घोषित कर दिया जायेगा। आपको बता दें कि छात्र लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे है। छात्रों का कहना है कि छह माह हो गये हैं, मगर अब तक रिजल्ट नहीं आया है। आपको बता दें कि बीपीएससी 60वीं से 62वीं संयुक्त (प्रा) प्रतियोगिता की परीक्षा फरवरी 2017 में हुई थी। इसमें 2.48 लाख छात्र प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे।
वहीं 56वीं से 59वीं संयुक्त (मुख्य) परीक्षा का रिजल्ट भी डेढ़ साल से नहीं आया है। जिसको लेकर परीक्षार्थी काफी परेशान हैं। मुख्य परीक्षा के लिए 28,308 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं। मुख्य परीक्षा 8 से 30 जुलाई 2016 तक पटना के विभिन्न केंद्रों पर हुई थी। इस परीक्षा के लिए कुल 746 पद हैं, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 381 पद हैं।