समाजवादी पार्टी के यादव परिवार में एक नये मेहमान का आगमन हुआ जिससे मिलने परिवार के सभी लोग पहुँचे। बता दें कि इस परिवार के लगभग सभी सदस्य राजनीति में किसी न किसी रूप से सक्रिय हैं। इस कुनबे के मुखिया समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव हैं।
तेज प्रताप यादव फिर बनें पिता
सपा के मैनपुरी से सांसद तेज प्रताप यादव को फिर से पिता बनने का सुख मिला है। तेज प्रताप यादव सपा संरक्षक मुलायम सिंह के स्वर्गवासी भाई के बेटे के बेटे हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह ने आजमगढ़ और मैनपुरी से चुनाव जीता था। बाद में मुलायम ने मैनपुरी की सीट छोड़ी जिसमें हुए उपचुनाव में तेज प्रताप यादव जीते थे। तेज प्रताप यादव की शादी साल 2015 में राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी राजलक्ष्मी से हुई थी।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव इस नन्हें मेहमान के जन्म पर उससे मिलने पहुँचें। अखिलेश के साथ ही सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी पहुँचे हुए थे। परिवार के सदस्यों के साथ तस्वीरें तेज प्रताप यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की। साथ ही परिवार के कई अन्य सदस्य भी नन्हें मेहमान को आशीर्वाद देने थे।