मुंबई   टीवी चैनेल्स की नयी टीआरपी ज़ारी कर दी गयी है।पिछली कई बार की तरह ही इस बार भी कलर्स पहले और स्टार प्लस दूसरे पायदान पर काबिज है। पर अगर शो की लोकप्रियता की बात करे तो सोनी टीवी के शो कौन बनेगा करोड़पति ने सभी शोज को काफी पीछे छोड़ दिया है।महज 2 हफ्ते पहले शुरू हुआ ये शो हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों का प्यार जीतने में सफल हो रहा है। सदी की महानायक अमिताभ बच्चन की बेमिसाल होस्टिंग और ज्ञान के इम्तिहान में जुड़े प्रतिभागियों को देखना दर्शकों को काफी भा रहा है। अपने इस शो की पॉपुलरटी के दम पर सोनी चैनल ज़ी टीवी को पछाड़ कर तीसरे पायदान पर पहुँच गया है।सोनी टीवी की इस कामयाबी के पीछे सबसे बड़ा हाथ बिग बच्चन यानी की अमिताभ बच्चन का हैं। सपनो के शो कौन बनेगा करोड़पति के सीज़न 9 को दूसरे स्लॉट के साथ 2.8 टीआरपी रेटिंग मिली है।बार्क की ताजा रेटिंग्स के अनुसार कलर्स का रियल्टी शो खतरों के खिलाड़ी का सीजन-8 पहले नंबर पर है और ज़ी टीवी के रियल्टी शो लिटिल चैंप्स को पीछे छोड़ कर कौन बनेगा करोड़पति अब दूसरे नंबर पर पहुँच गया है।

तो वहीं तीसरे नंबर पर अभी भी सीरियल कुमकुम भाग्य अपनी जगह बनाये हुए है।चैनेल्स की टीआरपी में आये इस बदलाव से सबसे बड़ा नुकसान स्टार्स प्लस के सीरियल ‘ये हैं मोहब्तें’ को हुआ है। एक्ट्रेस दिव्यांका के इस शो की टीआरपी गिरकर 14 वे स्थान पर पहुँच गयी है।टीवी टीआरपी पर नजर रखने वाली एजेंसी बार्क की ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते के टॉप पांच चैनल्स में कलर्स, स्टारप्लस, सोनी टीवी, जीटीवी और सोनी सब शामिल हैं।वहीं हाल ही में नये नाम के साथ लॉन्च हुआ स्टार भारत छठे नंबर पर है। इसी चैनल पर बाबा रामदेव का रियल्टी शो ओम शांति ओम भी आ रहा है।