गुरुग्राम, दिल्ली से सटे गुरुग्राम से एअक सनसनीखेज़ वारदात की खबर आ रही है। यहाँ के एक नामी स्कूल में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। बच्चे की मौत की खबर फैलते ही स्कूल में हड़कंप मच गया। बच्चे की लाश स्कूल के टॉयलेट से मिली है। पुलिस ने स्कूल पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
मृतक की उम्र मात्र 7 साल थी। मृतक के पिता ने बताया कि शुक्रवार सुबह उनका बच्चा जब स्कूल गया तो वो एकदम ठीक था। लेकिन कुछ ही देर बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से उनको फोन करके बच्चे की तबीयत खराब होने की खबर दी गई।
आनन-फानन में वो स्कूल पहुंचे लेकिन उनके स्कूल पहुंचने से पहले ही उनका बेटा दम तोड़ चुका था। सूत्रों के मुताबिक बच्चे की लाश स्कूल के टॉयलेट में मिली थी। गले पर किसी धारदार चीज़ से वार के निशान भी हैं।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और केस की जांच शुरू कर दी है। स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों से पुलिस पूछताछ कर रही है।