सैमसंग 12 सितंबर को गैलेक्सी Note 8 लॉन्च करेगा। गौरतलब है कि इसे 11 अगस्त को न्यू यॉर्क में ग्लोबल लॉन्च किया गया था। कंपनी की वेबसाइट पर Note 8 के लिए प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसकी ग्लोबल सेल 15 सितंबर से शुरू होगी। भारत में इसकी कीमत क्या होगी ये अभी साफ़ नहीं हो पाया है।
Note 8 में 6.3 इंच का Quad HD+ Super AMOLED(2960×1440 PIxel) (521ppi) इन्फिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। जो फीचर आपको सैमसंग गैलेक्सी S8 में देखने को मिले थे उसे ही महज एक डुअल कैमरा के साथ जोड़कर Samsung Galaxy Note 8 के रूप में एक बार फिर से कुछ ज्यादा कीमत के साथ पेश कर दिया है।
साथ ही एज टू एज एक्सपिरियंस के लिए S पेन भी दिया गया है। इसमें 6GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। इसके रियर में डुअल ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। एक कैमरा वाइड एंगल कैमरा है जो f/1.7 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का है वहीं दूसरा कैमरा टेलीफोटो कैमरा है, ये f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का ही है।