hafiz saeed

अंतराष्ट्रीय आतंकी घोषित हुए हाफिज सईद को पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने झटका दिया है। सईद की राजनीतिक पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग को चुनाव आयोग ने मान्यता नहीं दी है। साथ पार्टी के चुनाव लड़ने पर भी रोक लगा दी है। चुनाव आयोग ने पार्टी के पोस्टरों में हाफिज सईद की तस्वीर का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है। बता दें, 26/11 मुंबई आतंकी हमले का हाफिज सईद मास्टरमाइंड है।

चुनाव आयोग ने यह रोक इसलिए लगाई है क्योंकि पार्टी के पोस्टरों में हाफिज सईद की तस्वीर का इस्तेमाल किया जा रहा है। आतंकवादी हाफिज सईद पिछले छह महीने से पाकिस्तान में नजरबंद है। हाफिज सईद पिछले 6 महीने से नजरबंद है। हाफिज ने पिछले महीने पार्टी बनाई थी। उसके संगठन जमात-उद-दावा की ओर से पाकिस्तान चुनाव आयोग में ‘मिल्ली मुस्लिम लीग’ के नाम से राजनीति पार्टी को मान्यता देने के लिए अर्जी दी थी।

जब अमेरिका ने कहा था कि अगर जमात-उद-दावा के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह पाकिस्‍तान पर प्रतिबंध लगा सकता है। तब पाकिस्तान ने हाफिज सईद को नजरबन्द किया था।

बता दें कि हाफिज सईद की नजरबंदी पर लाहौर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को आदेश दिया है कि वह 11 सितंबर तक इस पर कोई फैसला करे। हाफिज ने अपनी नजरबंदी की अवधि और 60 दिनों के लिए बढ़ाए जाने के सरकार के आदेश को चुनौती दी थी। पंजाब गृह विभाग ने 28 जुलाई को एक आदेश जारी कर सईद और उसके चार सहयोगियों की नजरबंदी की अवधि 60 दिनों के लिए बढ़ा दी।