साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे बिलासपुर ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली है। यह भर्तियां स्काउट एंड गाइड्स कोटे के तहत की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार डाक से आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम 25 सितंबर है।
ग्रेड-पे आधार पर रिक्तियां-
ग्रेड पे : 1900 रुपये
पद की संख्या : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड/ संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो या आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो या अप्रेंटसशिप पूरी की हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 28 साल हो।
ग्रेड पे : 1800 रुपये
पद की संख्या : 06
योग्यता : 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो या किसी भी ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 31 साल हो।
सूचना : अधिकतम आयुसीमा में एससी/एसटी वर्ग को पांच साल, ओबीसी वर्ग को तीन साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट प्राप्त होगी।