फ्लोरिडा, ‘इरमा’ तूफान से कैरिबियाई द्वीप सेंट मार्टिन के फ्रांसीसी हिस्से में तबाही मच गई है। इस तूफ़ान को सदी का सबसे बड़ा तूफान माना जा रहा है। इस तूफान के कारण कैरिबियाई द्वीप का लगभग ‘95 प्रतिशत’’ भाग तबाह हो गया है। अब इस तूफान का खतरा अमेरिका पर भी मंडरा रहा है।
इस तूफान में हवा 300 किमी की रफ्तार से चल रही है। ये तूफान अगर फ्लोरिडा से टकराता है तो हार्वे के बाद एक बार फिर वहां भारी नुकसान हो सकता है।
रेडियो कैरिबियन इंटरनेशनल पर पूर्व फ्रांसीसी सांसद डैनियल गिब्स ने कहा, ‘‘यह एक भारी आपदा है, द्वीप का 95 प्रतिशत हिस्सा तबाह हो गया है. मैं स्तब्ध हूं, यह भयावह है.’’ उन्होंने कहा कि द्वीप को आपातकालीन सहायता की आवश्यकता है।
ग्वाडेलोप प्रीफेक्ट के एरिक मायर ने बताया कि सेंट मार्टिन के फ्रांसीसी हिस्से में कम से कम छह लोगों की मौत हो चुकी है। ‘इरमा’ तूफान अब तक का सबसे भीषण अटलांटिक तूफान है। इस तूफ़ान ने कल कैरिबियाई द्वीप पहुंच भारी तबाही मचाई।