मुंबई : कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो हाल फिलहाल के लिए बंद हो गया है। कभी कपिल के अनप्रोफेशनल रवैये के चलते तो कभी अपने अड़ियल एट्टीट्यूड के चलते कपिल ने शो के आयोजकों को तो कभी बड़े बड़े सितारों को भी काफी परेशान किया है। हालात ये हो गए हैं कि टीवी का सबसे पॉपुलर कॉमेडियन आज खुद डिप्रेसन का शिकार हो गया है।
कपिल के सितारे पिछले कई दिनों से गर्दिश में चल रहे हैं पर लगता है कि बहुत जल्द कपिल अपनी ज़बरदस्त वापसी करेंगे। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योँकि बड़े टाइम बाद कपिल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। बीमारी और डिप्रेसन से उबर कर कपिल ने बताया कि ” ‘मैं बिना ब्रेक के पिछले दस साल से काम कर रहा था और तनाव, ब्लड प्रेशर और शुगर से जुड़ी समस्याओं से निपटने के लिए मेडिकल मदद चाहिए थी। मुझे लगा कि कोई नई समस्या पैदा हो जाए, इससे बेहतर है कि ब्रेक लिया जाए।
‘फ़िरंगी‘ की शूटिंग ख़त्म करने के चक्कर में शाहरुख़ ख़ान और दूसरों को इंतज़ार कराने के आरोप पर उन्होंने कहा, ‘मार्च में फ़िरंगी की शूटिंग ख़त्म हो चुकी है और अब सिर्फ़ प्रमोशनल वीडियो और गाना बचा है जिसकी शूटिंग मुंबई में होनी है।उन्होंने कहा, ‘मैं जिस फ़िल्म में एक्टिंग कर रहा हूं, उसे अपनी मेहनत के पैसे से बना रहा हूं और मैं चाहता हूं कि इसका अच्छा प्रमोशन हो। मैं इस फ़िल्म में वो पैसा लगा रहा हूं जो मुझे कॉमेडी शो और दूसरे कार्यक्रमों की मेज़बानी के लिए मिली है।कपिल ने आगे कहा, ‘क्या मैं इतना बेवकूफ़ हूं कि शाहरुख़ ख़ान को इंतज़ार कराकर अपनी कमाई के सबसे बड़े ज़रिए को नुकसान पहुंचाऊंगा. जो लोग मुझे घमंडी कहते हैं, वो नहीं जानते कि शाहरुख़ ख़ान मेरे लिए क्या हैं, मैं उन्हें कितना सम्मान देता हूं. मुझे किसी को इंतज़ार कराना अच्छा नहीं लगता। मेरी तबीयत वाकई ख़राब है और मुझ में इस ख़बर को ख़ारिज करने की ताक़त भी नहीं है।तो वहीं कभी कपिल के अच्छे दोस्त रहे सुनील ने कपिल के शो के बंद होने पर अपनी कोई ख़ास प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करी। पर इससे पहले ट्विटर पर एक शख्स ने उन्हें उकसाते हुए लिखा था कि ईगो छोड़ो और कपिल के शो से वापस जुड़ जाओ वरना बहुत जल्दी तुम भुला दिए जाओगे। पर सुनील ने इस बात को ज़्यादा तूल ना देते हुए अपने ही अंंदाज में उस शख्स को लताड़ दिया था।इसी बीच खबर आ रही है कि एक्टर कीकू शारदा ने भी कपिल के शो को छोड़ने का फैसला कर लिया है।
पर कीकू ने बताया कि कपिल का शो ऑफ़ ईयर हो गया है और उन्हें दूसरे शो में अच्छा रोल मिल गया है इसलिए फिलहाल के लिए वो कपिल के शो को अलविदा बोल रहे हैं।