न्यूयोर्क : 9 वीं सीड टेनिस स्टार वीनस विलियम्स ने 13वीं सीड पेट्रा क्विटोवा को हराकर यूएस ओपन के सेमीफइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। 37 वर्षीय खिलाड़ी वीनस ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए चेक रिपब्लिक की खिलाड़ी पेट्रा को 6-3 ,3-6 ,7-6 और 7-2 के सीधे सेटों में मात दी। इसके बाद सेमीफइनल में वीनस का मुकाबला 24 साल की हमवतन खिलाड़ी सोलन स्टीफेंस से होगा।
सोलन स्टीफेंस ने लाटविया की एनेस्टासिजा सेवैस्टोवा को 6-3, 3-6, 7-6(4) से हराकर सेमीफाइनल में पहले ही प्रवेश कर लिया था। वीनस विलियम्स यूएस ओपन में 20 साल पूरे कर चुकी हैं। वह यूएस ओपन के इस सफर को जीतकर यादगार बनाना चाहती हैं। वीनस ने यहां अपने करियर के दौरान दो खिताब भी जीते हैं। वह 2000 और 2001 में यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम पर कब्जा जमा चुकी हैं। वीनस इस समय अपने करियर की बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दे रही हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन और विंबलडन के फाइनल तक का सफर तय किया था। जहां उन्हें क्रमश: सेरेना विलियम्स और गार्बाइन मुगुरुजा से हार का सामना करना पड़ा था।