नोएडा, एनसीआर में नोएडा के थाना सेक्टर-20 इलाके की रहने वाली एक महिला ने थाने में तीन लोगों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और संबंधित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गयी है।
पुलिस सत्रों के मुताबिक़ पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति बीमार है। जिसके चलते इलाज के बहाने पड़ोस में रहने वाला रामविलास उसके घर आने-जाने लगा। महीन ने ारो लगाया है कि कुछ समय पहले रात में राम विलास ने उसे और उसके बच्चों को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसका बलात्कार किया। इसके अलावा इस पूरी घटना का अश्लील वीडियो भी बना लिया। सुबह होश आने पर महिला ने जब इसका विरोध किया तो रामविलास ने उसे और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।