आखिरकार एक लम्बे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वासियों को मेट्रो की सौगात मिल चुकी है। मंगलवार 5 सितम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने साथ मिलकर लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और राज्यपाल राम नाईक समेत योगी सरकार की कैबिनेट के सभी मंत्री भी मौजूद थे। सीएम योगी, डिप्टी सीएम, गृहमंत्री और राज्यपाल ने मेट्रो की सवारी का लुत्फ़ उठाया। वहीँ आज से मेट्रो की सेवा आम जनता के लिए शुरू कर दी गई है।
जनता की मेट्रो पहले ही दिन ख़राब-
पहले ही दिन मेट्रो की सेवा तकनीकी कारणों से बाधित भी हुई। मेट्रो को पहले दिन ही तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा। कृष्णानगर और ट्रांसपोर्टनगर पर ट्रेन 30 मिनट तक नहीं आयी। आलमबाग और मवैया के बीच ट्रेन काफी देर तक रुकी रही। 40 मिनट की देरी के कारण यात्री काफी परेशान थे। यात्रियों को मेट्रो के इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया। इस दौरान दोनों तरफ से मेट्रो सेवा बाधित रही। करीब 40 मिनट तक मेट्रो सेवा बाधित रही। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती दिनों में थोड़ी दिक्कतें आएँगी।