inauguration

गृहमंत्री के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाइक की उपस्थिति में मेट्रो की शुरुआत की गई। बता दें कि मेट्रो सेवा अगले दिन यानी 6 सितम्बर से शुरू होगी। यह सेवा सुबह छह बजे से रात दस बजे तक जनता के लिए उपलब्ध रहेगी। चारबाग से ट्रांसपोर्ट नगर का किराया 10 रुपए से लेकर 60 रुपए तक होगा। इमरजेंसी की हालत में यात्री टॉकबैक के जरिए ड्राइवर से बात कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही सूबे के राज्यपाल राम नाईक, दोनों उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ० दिनेश शर्मा लखनऊ पहुँचे। योगी सरकार की कैबिनेट में मंत्री रीता बहुगुणा जोशी भी कार्यक्रम में पहुंची। गौरतलब है कि, लखनऊ मेट्रो का काम मेट्रोमैन ई. श्रीधरन की ही देखरेख में हो रहा है। लखनऊ मेट्रो के उद्घाटन कार्यक्रम से पहले राजधानी के आईजी जय नारायण सिंह ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन पहुंचे थे। इस दौरान आईजी लखनऊ ने मेट्रो का निरीक्षण भी किया।

उद्घाटन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि समय पर योजना का पूरा होना काफी बड़ी बात है। इसमें सफर करने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बुधवार से ही लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के कई शहरों में मेट्रो चलवाने की योजना पर काम कर रही है। अब अलग-अलग मेट्रो कॉर्पोरेशन के तहत काम ना होकर बल्कि राज्य में एक ही यूपी मेट्रो कॉर्पोरेशन की शुरुआत करेंगे।