मुंबई : कलर्स चैनल का सबसे पुराना सीरियल ”ससुराल सिमर का” ढेरों उतार-चढ़ाव के साथ आखिर बंद होने ही जा रहा है। ख़बरों के अनुसार अपने शानदार 6 साल पूरे करने के साथ ही ये सीरियल 19 सितम्बर को बंद होने जा रहा है। जी हाँ आपने बिलकुल सही सुना आपने कि आपका फेवरेट सीरियल बहुत जल्द ही टीवी से अलविदा कहने जा रहा है।बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सीरियल से जुड़े एक्टर रोहन मेहरा ने पहले ही इस बात का खुलासा कर दिया था कि बहुत जल्द ही ये सीरियल अपना लास्ट एपिसोड शूट करने वाला है। सीरियल में रोहन एक अहम किरदार निभाते हुए नज़र आ रहे थे। पर उनका कहना है कि उनके पास भी कई और प्रोजेट्स है इसलिए अब वो उन पर सही से फोकस कर सकते हैं।आपको बता दें की सीरियल ससुराल सिमर का कलर्स का सबसे पुराना और हाई टीआरपी वाला सीरियल था पर पिछले कई समय से शो के किरदारों में आये बदलाव और शो की बोरिंग स्टोरी लाइन ने सीरियल को बेकार बना दिया था। जिसके चलते सीरियल से जुड़े कई एक्टर्स ने बीच में ही इस शो को अलविदा बोलकर दूसरे सीरियल में काम करना अधिक पसंद किया।
आपको बता दें कि ससुराल सिमर का शो दो बहनों सिमर और रोली पर आधारित था और सबसे पहले इस सीरियल में दीपिका कक्कर ने सिमर का और अविका गौर ने रोली का किरदार निभाया था।