प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन में रविवार को खेले गए मैच में बंगाल वॉरियर्स ने तमिल थलाइवाज को मात देकर घर में दूसरी जीत दर्ज की। बंगाल ने थलाइवाज को 29-25 से शिकस्त। नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बंगाल ने अंतिम पलों में जीत हासिल की।
➼पहले हाफ के 10वें मिनट में स्कोर 5-5 से बराबर था।
➼जांग कुन ली ने सफल रेड मारकर दो अंक लेकर बंगाल को बढ़त दिला दी।
➼के. प्रपंजन और कप्तान अजय ठाकुर ने दो सफल रेड मारते हुए फिर थलाइवाज को बराबरी किया।
➼ बंगाल ने इस बढ़त को बनाए रखा और थलाइवाज को ऑल आउट कर 16-9 से आगे हुआ।
➼बंगाल और थलाइवाज के दो अहम रेडर चोटिल होकर मैट से बाहर भी गए।
➼बंगाल के रेडर जांग को कंधे पर चोट लगी, वहीं थलाइवाज के प्रपंजन भी रेड मारते वक्त चोटिल हुए।
➼बंगाल ने पहले हाफ की समाप्ति तक थलाइवाज के खिलाफ 18-9 से बढ़त बनाई।
➼थलाइवाज ने दूसरे हाफ में चार अंक हासिल किए।
➼ मैच के समाप्त होने में केवल सात मिनट बाकी थे और बंगाल ने थलाइवाज पर पांच अंकों की बढ़त थी।
➼एम. थिवाकरन ने डू ओर डाई रेड में एक अंक लिया।
➼ अंतिम तीन मिनट में बंगाल के लिए मनिंदर ने सुपर रेड मारते हुए तीन अंक लिए और बंगाल को 26-22 से आगे कर दिया।
बंगाल जोन-बी में छठी जीत हासिल कर शीर्ष स्थान पर बना हुआ है।