BCCI

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मीडिया राइट्स की नीलामी मुंबई में की गई। स्‍टार इंडिया को अगले पांच सालों के लिए भारत में टीवी और डिजिटल तथा बाकी दुनिया के लिए भी टीवी और डिजिटल के अधिकार मिले। मीडिया राइट्स को टीवी और डिजिटल की श्रेणियों में बांटा गया है।

बता दें कि 24 आईटीटी में से सिर्फ 14 ने ही आईपीएल के मीडिया राइट्स नीलामी में हिस्सा लिया था। इसमें दिग्गज कंपनीज अगले पांच सालों के लिए इस टूर्नामेंट के प्रसारण अधिकार खरीदेंगी। हितों के टकराव के कारण आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने अपने आप को इस प्रक्रिया से अलग कर लिया।

बीसीसीआई को उम्मीद है कि 2018 से 2022 तक के लिए दिए जाने वाले इन राइट्स की बोली से बोर्ड की 20 हजार करोड़ रुपए की कमाई होगी। इसमें भारतीय उपमहाद्वीप के अलावा पश्चिम एशिया, अफ्रीका, यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे प्रमुख इंटरनेशनल मार्केट के साथ वैश्विक टीवी मीडिया अधिकार शामिल है।

 पिछली बार यह अधिकार 2015 में तीन वर्षों के लिये नोवा डिजिटल ने 302।2 करोड़ रुपये में खरीद था। इस बोली में शामिल होने के लिये पिछले साल 18 कंपनियों ने दस्तावेज खरीदे थे, इन कंपनियों में स्टार इंडिया, अमेजन सेलर्स र्सिवसेज, फॉलोऑन इंटरेक्टिव मीडिया, ताज टीवी इंडिया, सोनी पिक्चर्स नेटवक्र्स, टाइम्स इंटरनेट, सुपरस्पोर्ट इंटरनेशनल, रिलायंस जियो डिजिटल, गल्फ डीटीएच एफजेड एलएलसी, ग्रुप एम मीडिया, बी इन, ईकोनेट मीडिया, स्काई यूके, ईएसपीएन डिजिटल मीडिया, बीटीजी लीगल र्सिवसेज, बीटी पीएलसी, ट्विटर और फेसबुक इंक शामिल है।