kangana

मुंबई : बॉलीवुड की क़्वीन कंगना रनौत ने पिछले दिनों एक टीवी चैनल में अपने फ़िल्मी करियर और अपनी निजी ज़िन्दगी से जुड़े कई अहम पहलुओं का खुलासा किया था। कंगना की बेबाकी से भरे अंदाज को देखकर इंडस्ट्री के साथ-साथ दर्शको के भी होश उड़ गये।महज 17 साल की उम्र से फिल्म ‘गैंगेस्टर’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरआत करने वाली कंगना ने जब आदित्य पंचोली ,ऋतिक रोशन , राकेश रोशन जैसे बड़े बड़े सितारों की असलियत से पर्दा उठाया तो सुनने वाले दंग रह गये।दर्शको को यकीन ही नहीं हुआ कि जिन सितारों के वो इतने बड़े फैंस हैं , उन सितारों की असलियत बड़ी घिनौनी है। जिस इंडस्ट्री में करियर बनाने का सपना लिए लाखों लोग मुंबई आते हैं वही मायानगरी दर्द और काली हक़ीक़त से भरी हुई है और तो और कंगना ने करप्ट वूमेन कमीशन की भी असलियत से रूबरू कराया जो खुद बड़े बड़े लोगो के आगे बिक कर खुद का ईमान बेच देती है। आज हम आपको कंगना की ज़िन्दगी के कुछ ऐसे पहलुओं से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्हे जानकर आप के भी होश उड़ जाएंगे।

17 साल की उम्र में आदित्य पंचोली ने किया था कंगना का शोषण

सलमान खान की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में विलन की भूमिका निभाने वाले एक्टर आदित्य पंचोली का रियल लाइफ कैरक्टर रील लाइफ से भी ज़्यादा गन्दा और खतरनाक है। फिल्मों में करियर बनाने का झांसा देकर एक्टर आदित्य पंचोली ने कंगना को एक अपार्टमेंट किराये पर भी दिलवाया पर ना ही उसके बाद कंगना को वो बाहर जाने देता था और ना ही किसी को भी उससे मिलने अपार्टमेंट में आने देता था ,आदित्य ने कंगना का कई दिनों तक मानसिक और शारीरिक शोषण किया। जबरन कंगना को बंधक बनाये रखा कई बार उसके साथ ज़बरदस्ती करने की भी कोशिश की और वो भी तब जब खुद उसकी बेटी भी कंगना से दो साल बड़ी है।उसके बाद जब कंगना ने मौका पाकर उसके चंगुल से भागकर एक होटल में अपनी जान बचाई थी तो आदित्य ने उस होटल से भी कंगना को ज़बरन उठवा लिया था। इसके बाद कंगना ने आदित्य की वाइफ ज़रीना वहाब से भी मदद की गुहार लगायी पर उन्होंने भी अपने घर की इज़्ज़त का हवाला देते हुए किनारा कर लिया था। इसके बाद कंगना ने आदित्य पंचोली के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने आदित्य पंचोली के खिलाफ सख्त कदम उठाये और उन्हें कंगना से दूर रहने की वार्निग देते हुए रिहा कर दिया।

अमीर बाप की बिगड़ी हुई औलाद है ऋतिक रोशन

कंगना रनौत और ऋतिक रोशन की पहली मुलाक़ात फिल्म ‘काइट्स’ के सेट पर हुई थी। इनकी मुलाकातों के सिलसिले ने आगे जाकर प्यार का रूप ले लिया। इसके बाद कंगना ने ऋतिक की फिल्म क्रिश3 में साथ काम किया था।। इनके प्यार का परवान आगे जाकर ऋतिक सुजैन के रिश्ते के लिए तूफ़ान साबित हुआ और ऋतिक से मिली बेवफाई की वजह से उनकी पत्नी सुजैन ने उनसे तलाक ले लिया। पर इसके बाद ऋतिक ने कंगना से भी अपने सारे रिश्ते तोड़ लिए और साल 2014 में इनदोनो का ब्रेकअप हो गया था।पर इसके कुछ साल बाद इंडस्ट्री तब हिल गयी जब ऋतिक ने कंगना के भेजे हुए लगभग 2000 ईमेल सार्वजनिक रूप से साझा कर सनसनी फैला दी। ऋतिक का दावा था कि कंगना उन्हें कई पहले से परेशान कर रही हैं और तो और ऋतिक ने उन्हें पागल करार करते हुए भी कंगना को खुद की जान के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया। पर पिछले दिन जब कंगना ने एक इंटरव्यू में बताया कि ऋतिक को वो दिल से प्यार करती थी पर उस इंसान ने उन्हें देखा दिया। कंगना ने बताया कि उस इंसान ने जब मीडिया में ये बयान दिया था कि वो कंगना की कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर देगा तो इससे कंगना पूरी तरह से टूट गयी थी। कंगना ने शो में बताया कि ऋतिक से ज्यादा मतलबी इंसान उन्होंने अपनी ज़िन्दगी में नहीं देखा। यहाँ तक कि कंगना ने ऋतिक को अमीर बाप की बिगड़ी हुई औलाद बता दिया।

राकेश रोशन ने दी थी एक्सपोज़ करने की धमकी

कंगना ने फिल्म डायरेक्टर-प्रोडूसर और ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन पर भी संगीन आरोप लगाये। कंगना ने बताया कि ऋतिक के बिगड़ैल रवैये से नाखुश होकर कंगना ने राकेश रोशन से भी बात की थी। पर अपने बेटे को समझाने की बजाए राकेश रोशन ने कंगना के ही करैक्टर पर सवाल खड़े कर दिए। कंगना के मुताबिक़ राकेश रोशन और उनके बेटे ने उन्हें खुली चेतावनी दी थी कि वो किसी भी केस में फंसा कर उन्हें जेल भिजवाना चाहते हैं पर जब उनका ये प्लान फ्लॉप हो गया तो राकेश रोशन ने कंगना को सबके सामने एक्सपोज़ करने की धमकी दे डाली पर आज तक कंगना उसी पल का इंतज़ार कर रही हैं कि कब वो एक्सपोज़ की जायेंगी।

वूमेन कमीशन वाले बिक जाते हैं चंद पैसों में

कंगना ने वूमेन कमीशन के बारे में भी खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने वूमेन कमीशन में भी मदद की अपील थी पर उन्होंने मदद करना तो दूर उल्टा आदित्य पंचोली से पैसा लेकर उन्हें ही डराना शुरू कर दिया। वूमेन कमीशन वालों ने कंगना को सख्त हिदायत दी कि वो जिनके खिलाफ जा रही है वो बहुत पैसे वाले हैं। उनके खिलाफ जाने पर तुम्हे ही नुक्सान होगा। वो लोग इतने पावरफुल हैं कि तुम जैसी लड़की को रातों-रात गायब करवा सकते हैं और कोई पूछने की भी हिम्मत नहीं करेगा।

इंडस्ट्री में अवार्ड मिलते नहीं बल्कि खरीदे जाते हैं

कंगना ने करण जौहर के साथ हुए विवाद पर बात करते हुए उन्हें मूवी माफिया कह दिया। अवॉर्ड्स के मामले में कंगना ने कहा, अवॉर्ड्स देनेवाले एक नंबर के फ्रॉड हैं। यहां ग्रुपिज्म होता है। ऑर्गेनाइजर को पैसा मिलता है। वह फ्री में डांस करा लेता है। फेवरेटिज्म चलता है। नेशनल अवॉर्ड्स के सवाल पर कंगना ने कहा कि वह नेशनल अवॉर्ड्स को ही असली मानती हैं। वहां टीआरपी का कोई चक्कर नहीं होता। ऑस्कर का उन्हें कोई क्रेज नहीं है। उनके लिए देश का पुरस्कार सबसे बड़ा है।