लियोनेल मेस्सी के निलंबन के बाद अर्जेंटीना की राह मुश्किल हो गई है। अर्जेंटीना को बोलिविया ने 2-0 से हराया।
अर्जेंटीना अपने स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी के बिना उतरा जो मैच अधिकारी से बदसलूकी के कारण चार मैचों का प्रतिबंध झेल रहे हैं। उरूग्वे का पेरू के खिलाफ कल मैच होना है ।
दक्षिण अमेरिका से शीर्ष चार टीमें रूस में होने वाले विश्व कप के लिये क्वालीफाई करेंगी। दूसरी ओर साथ ही ब्राजील ने पराग्वे को 2-0 से हराकर विश्व कप फुटबॉल में क्वालिफिकेशन की ओर बाद चुकी है।
इस जीत के बाद टीम नौ अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि उसके चार मैच बाकी है। पांच बार की विश्व चैम्पियन टीम की क्वालीफाइंग दौर में यह लगातार आठवीं जीत थी। जिसमे बार्सीलोना के नेमार और लीवरपूल के फारवर्ड फिलीप काउंटिन्हो ने ब्राजील के लिये गोल किये। ब्राजील का विश्व कप फाइनल्स में प्रवेश तय हो गया है।