अमेरिकी स्टार टेनिस प्लेयर सेरेना विलियम्स मां बन गई हैं। उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया है। दुनिया की नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी रह चुकीं सेरेना ने शुक्रवार को एक बेटी को जन्म दिया। सेरेना की बड़ी बहन वीनस विलियम्स ने यूएस ओपन में तीसरे दौर का मैच जीतने के बाद सेरेना के बच्चे के जन्म की जानकारी दी।
बता दें कि दुनिया की शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ी रहीं 35 वर्षीय सेरेना ने रेडिट के सह-संस्थापक एलेक्सिस ओहानियन के साथ सगाई की है। सेरेना के बच्चे के पिता रेडिट के को-फाउंडर एलेक्सिस ओहानियन हैं। पिछले दिसंबर में इन दोनों की सगाई हुई थी। रेना दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला ऐथलीट हैं।
सेरेना ने कहा कि उन्हें अपने गर्भवती होने की जानकारी जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजन से दो दिन पहले मिली थी। सेरेना ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर खुद स्नैपचैट के जरिए शेयर की थी। सेरेना लगभग दो महीने की प्रेग्नेंट थीं तब जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतकर 23वां ग्रैंड स्लैम अपने नाम किया था।
सेरेना के कोच पेट्रिक मूरातोग्लू ने पहली बार मां बनने वाली सेरेना को ट्विटर के जरिए बधाई दी। पेट्रिक ने लिखा, ‘आपकी बच्ची के लिए बधाई हो सेरेना। मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं और तुम्हारी भावनाओं को महसूस कर सकता हूं।’