भारतीय टीम के सिक्सर किंग युवराज सिंह को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने उनकी संस्था ‘यू वी कैन’ की तारीफ की है। बता दें कि कैंसर से जंग जीतने के बाद युवराज सिंह ने ‘यू वी कैन’ नाम से कैंसर पीड़ितों के लिए एक फाउंडेशन भी शुरू किया है। वी ने यह पहल जुलाई 2012 मं शुरू की थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र के माध्यम से युवराज के इस प्रयास की सराहना की। इस पत्र को युवी ने ट्विटर पर शेयर किया है। प्रधानमंत्री ने कहा “मुझे आपका पत्र मिला और इसकी मुझे बेहद ख़ुशी हुई। आपकी संस्था यूवीकैन फाउंडेशन शानदार काम कर रही है।आपकी सामाजिक सेवा करने की गहरी भावना के बारे में जानकार मैं खुश हुआ हूँ। एक बेहतरीन क्रिकेटर और कैंसर को हराने वाले आप अनेक लोगों के लिए प्रेरणादायी हैं। आप इसी उत्साह और उमंग के साथ समाज सेवा करते रहें।”
It's an absolute honor for all of us here at @YOUWECAN to receive such an encouraging letter from Hon'ble Shri @narendramodi ji pic.twitter.com/G8SIHjHFsI
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) September 1, 2017
बता दें कि 2011 विश्वकप के बाद कैंसर जैसी बीमारी से घिरे युवराज सिंह ने ठीक होकर मैदान पर वापसी की और दर्शकों का फिर से उसी तरह मनोरंजन किया। 2016 में उनकी शादी अभिनेत्री हेजल कीच से हुई थी। इस दौरान उन्होंने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया था। युवराज सिंह की माँ ने भी नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की थी। 35 वर्षीय यह खिलाड़ी मौजूदा श्रीलंका दौरे के लिए टीम के साथ नहीं है। हाल ही में भारत के वेस्टइंडीज दौरे की टीम में शामिल थे।