मुंबई : टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख इनदिनों मुश्किलों में घिर गयी हैं। संजीदा और उनका परिवार क़ानूनी पचड़े में फंस गया है। दरअसल संजीदा की भाभी ज़केराबानू ने संजीदा और उनके भाई समेत पूरे परिवार पर दहेज़ उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। MUMBAI MIRROR की रिपोर्ट के अनुसार जकेराबानू ने संजीदा और उनके परिवार पर आरोप लगाया है कि शादी के बाद अक्सर ही मेरे ससुराल वाले मेरे पिता से दहेज मांगा करते थे और मेरे विरोध करने पर मुझे बेरहमी से मारते-पीटते थे। ज़केराबानू ने बताया कि मेरे पति अनस अब्दुल रहीम शेख को शादीके पहले से ही शराब और ड्रग्स की बुरी लत लगी थी। पर मेरे ससुराल वालों ने इसके बारे में कोई खबर नहीं की थी। पर शादी के बाद मेरे पति की लत हद से अधिक बढ़ गयी थी। अपनी लत के चलते वो मुझ पर कई बार जुल्म करता था और मेरे ससुराल वाले भी उसका ही साथ देते थे। सूत्रों के मुताबिक़ संजीदा के भाई पर मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगा हुआ है।
संजीदा शेख की भाभी जकेराबानू ने संजीदा पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं 27 मई को अपने पिता से फोन पर बात कर रही थी तभी संजीदा, पति अनस और सास ने उन पर चिल्लाना शूरू किया और मेरे वजह पूछने पर मुझे पीटना भी शुरू कर दिया।ज़केराबानू ने बताया कि उनके ससुराल वालों ने उन्हें घर से बेदखल कर दिया इसलिए वो वापस अहमदाबाद अपने माता-पिता के घर चली आयी हैं। ज़केराबानू ने बताया कि उनके ससुराल वालों की पिटाई से वो गंभीर रूप से घायल हो गयी थी जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में भी भर्ती होना पड़ा था। आपको बता दें अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उन्होंने पुलिस में FIR दर्ज कराई थी।बता दें कि 22 साल की जकेराबानू की दो साल पहले संजीदा के भाई अनस से शादी हुई थी। उन्होंने बताया कि अनस ने अपनी मां और बहन संजीदा के सामने मुझ पर हाथ उठाया। शादी के समय मुझे बताया गया कि अनस कंस्ट्रक्शन का बिजनेस करते हैं पर शादी के बाद उनकी बेकारी की हक़ीक़त बहुत जल्द उनके सामने आ गयी थी।टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख एक्टर आमिर अली की हमसफर हैं और कई टीवी सीरिअल्स के अलावा फिल्म बागबान में भी काम कर चुकी हैं। संजीदा शेख हाल ही में स्टार प्लस के एक शो में नज़र आयी थी।