सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के पास नौकरी पाने के एक सुनहरा मौका है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने उत्तरी क्षेत्र में साइंटिफिक असिस्टेंट, टेक्निकल असिस्टेंट, कंजर्वेशन असिस्टेंट, वाइल्डलाइफ इंस्पेक्टर के लिए 245 भर्तियां निकाली हैं। इस परीक्षा में अप्लाई करने की अंतिम तारीख 24 सितंबर 2017 है।
जॉब से जुड़ी अधिक जानकारी-
इस जॉब के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही इन पदों पर सैलेरी पैकेज भी अच्छा दिया जा रहा है। पोस्ट के मुताबिक भिन्न-भिन्न शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा तय की गई है। मगर SSC के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 साल रखी गई है। इस परीक्षा के लिए सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के लिए 100 रुपए फीस देनी होगी। तो वहीं एससी/एसटी कैटेगरी के लिए यह परीक्षा निशुल्क है।
पदों की ज्यादा जानकारी और फॉर्म भरने के लिए ssc.nic.in पर जाए।